विकास कुमार।
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर में 12 साल की मासूम बच्ची खेल खेल में हादसे का शिकार हो गई। असल में कुसुम पुत्री विजेंद्र घर में अपने दो भाई—बहनों के साथ खेल रही थी। जबकि पिता काम पर थे वहीं मां भी बाजार सामान लेने गई थी। बताया जा रहा है कि खेल खेल में बच्ची के गले में रस्सी का फंदा लग गया और इससे पहले की बच्चे कुछ समझ पाते उसकी मौत हो गई।
बाद में आस—पास के लोगों ने परिजनों को बताया और फिर पुलिस मौके पर पहुंची। जगजीपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि कुसुम के पिता सीमेंट की दुकान पर काम करते थे। परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और यहां किराए के मकान में रहता है। परिजनों ने बताया कि तीनों बच्चे खेल रहे थे और खेल—खेल में बच्ची के गले में फंदा लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हादसा: खेल—खेल में 12 साल की बच्ची की फांसी लगने से मौत, घर में खेल रहे थे बच्चे
Share News