Husband Love Affair
सिमरन समझकर लडा रहा था इश्क, निकली पत्नी
रतनमणी डोभाल। Husband Love Affair
सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा समय बिताने और घर में टाइम ना देने वाले पति की रंगीन मिजाजी पत्नी ने सिमरन नाम से इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर पकड ली। पति को पता ही नहीं चला कि सिमरन और कोई नहीं बल्कि उसकी पत्नी ही है। जब पति सिमरन से बहुत ज्यादा मिलने की बात करने लगा और खुद को अविवाहित बताया तो पत्नी का गुस्सा जवाब दे गया। इसके बाद पत्नी ने पति की जमकर कुटाई कर दी। Husband Love Affair
हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र का मामला
मामला हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पति सिडकुल की एक कंपनी में अच्छे पद पर कार्यरत है और अपने परिवार के साथ बहादराबाद क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहता है। पति पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा समय बिता रहा था और अपनी पत्नी को समय भी नहीं दे रहा था। Husband Love Affair
पति की हरकतों पर पत्नी को शक हुआ। पत्नी ने अपने पति को रंगे हाथों पकडने के लिए खुद इंस्टाग्राम पर एक फेक आइडी बनाई। इसमें सिमरन नाम रखा और सुंदर सा फोटो भी लगाया। वीडियो भी हरिद्वार और आस—पास के डाले। इससे पति का जी ललचा गया। पति को पता भी नहीं लगा कि जिस सिमरन पर वो डोरे डाल रहा है वो उसकी पत्नी ही है। Husband Love Affair

शुरु में तो ठीक चला, लेकिन जब पति हद से आगे बढने लगा और मिलने की बात करने लगा व सातों जीवन साथ बिताने की कसमें खाने लगा। तब पत्नी ने आपा खो दिया और अलग कमरे में काम का बहाना करके चैटिंग कर रहे पति की कुटाई कर दी। पूरी रात हंगामा हुआ और किसी तरह पति ने घर से बाहर जाकर जान बचाई। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
- Viral News होमगार्ड ने यौन शोषण कर देह व्यापार में धकेला, पति से विवाद के चलते हुई थी जान पहचान, गिरफ्तार
- Haridwar Viral News हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर ग्राहकों को अश्लील इशारे कर रिझा रही थी ये महिलाएं, तीन गिरफ्तार
- नोएडा में पोर्न वीडियो की शूटिंग, विदेशों में सप्लाई, मॉडलिंग का झांसा देकर लड़कियों को फंसाते थे, पति—पत्नी ने बनाए 25 करोड़
- हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर अश्लील इशारे कर ग्राहक तलाश रही छह युवतियां गिरफ्तार
- कलियर में सेक्स रैकेट: आपत्तिजनक अवस्था मे मिले नेता जी, होटल मैनेजर सहित 5 महिलायें गिरफ्तार, सगी बहनों सहित तीन नाबिलग आज़ाद कराई,