Dehradun Police नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए देहरादून पुलिस ने सहारनपुर के रहने वाले एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वही पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ड्रग देहरादून में हसीबा नाम की महिला नशा करने वाले युवकों को सप्लाई करती थी। पुलिस हसीबा और उसके सहयोगी भूरा की तलाश में जुट गई है। बरामद ड्रग की कीमत बाजार में करीब 31 लाख बताई जा रही है।
Dehradun Police
पूछताछ में अभियुक्त शहबाज पुत्र सलीम निवासी गाडा रोड अस्पताल के पास, मिर्जापुर, सहारनपुर ने बताया कि स्मैक को वह मिर्जापुर सहारनपुर के रहने वाले जिशान नाम के व्यक्ति से सस्ते दामों में खरीदकर लाया था तथा जिसे वह कुंजा ग्रांट के रहने वाली हसीबा उर्फ माडी पत्नी तसव्वर उर्फ भुरा, निवासी कुरैशी मोहल्ला कुंजा ग्रान्ट, विकासनगर को देने जा रहा था, जिसके साथ मिलकर अभियुक्त नशे के आदि व्यक्तियों को उक्त स्मैक को ऊँचे दामो में बेचता था।
वांछित अभियुक्त :-
1- जीशान निवासी मिर्जापुर, सहारनपुर, उ0प्र0।
2- हसीबा उर्फ माडी पत्नी तसव्वर उर्फ भुरा निवासी कुरैशी मोहल्ला, कुन्जाग्रान्ट, थाना विकासनगर