आबकारी विभाग: देहरादून की टीम ने मारा छापा, हरिद्वार वालों को नहीं लगी भनक, उठे सवाल

रोशनाबाद ठेके पर मिली विदेशी शराब, ठेका सीज, हरिद्वार में बड़ी कार्रवाई

K.D.

रविवार को आबकारी आयुक्त महोदय उत्तराखंड के निर्देश के क्रम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट,आबकारी निरीक्षक ज्योति वर्मा, आबकारी निरीक्षक संजय रावत एवम राजस्व विभाग से तहसीलदार रेखा आर्य के द्वारा विदेशी मदिरा दुकान रोशनाबाद का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

IMG 20231119 WA0037

दुकान में बिना उत्तराखंड राज्य में बिक्री हेतु अधिकृत बिना होलोग्राम लगी 55 पेटी इंपोर्टेड विदेशी शराब रखी पाई गई। दुकान को आबकारी आयुक्त महोदय एवम जिला अधिकारी महोदय के आदेश पर अग्रिम आदेशों तक सील कर दिया गया है।

IMG 20231119 WA0038
Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *