रत्नमणी डोभाल। Haridwar Police Encounter
हरिद्वार पुरकाजी रोड़ स्थित ब्राह्मणवाला गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली है। लकसर के खानपुर में हरिद्वार पुरकाजी रोड़ स्थित ब्राह्मणवाला गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। Haridwar Police Encounter
घायल बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया है और इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया। बदमाश नीरज पुत्र धीर सिंह भोपा मुजफ्फरनगर है जो मुजफ्फरनगर के नामी बदमाश है और कई मुकदमे उस पर हैं।
मुठभेड़ में शामिल फरार हुए बदमाश की धरपकड़ के प्रयास पुलिस द्वारा किए जा रहे है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद है और आसपास खेतों में छिपे बदमाश की खोजबीन जारी है।
बताया जा रहा है कि आज शाम गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान अपनी टीम के साथ हरिद्वार पुरकाजी रोड़ पर चेकिंग कर रहे थे। तभी बाइक सवार दो युवक पुलिस को देख भागने लगे। शक होने पर पुलिसकर्मियों ने बदमाशो के पीछे बाइक दौड़ा दी।
इस बीच एक युवक ने पुलिसकर्मियों पर फायर झोंक दिया और खेतो में जा छिपे। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमे नीरज नाम के बदमाश में पैर में गोली लगी .
- Actress in Sex racket एक्ट्रेस—मॉडल सेक्स रैकेट में पकडी गई, फाइव स्टार होटल में रेड, कौन है पढें नाम
- BJP woman Leader in Sex Racket भाजपा नेत्री जो चलाती थी सेक्स रैकेट, शबनम की भी तलाश
- Call Girl in Dehradun: हरिद्वार के पति पत्नी गिरफ्तार, यहाँ की लड़कियां आज़ाद कराई, पढ़े सबके नाम
- Call Girl in Haridwar कॉल गर्ल की आनलाइन होम डिलीवरी, Online Sex Racket
- Call Girl in Haridwar: पंजाब की लड़की सहित तीन गिरफ्तार, बिजनौर की आशा है सरगना