Haldwani Violence: जहां था अतिक्रमण वहां बनेगा पुलिस थाना, क्या-क्या बोले सीएम धामी

Haldwani Violence: जहां था अतिक्रमण वहां बनेगा पुलिस थाना, क्या-क्या बोले सीएम धामी


Haldwani Violence

Haldwani Violence हरिद्वार में नारी शक्ति महोत्सव में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बडा ऐलान करते हुए कहा कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा में जहां अवैध मदरसा और नमाज ​स्थल था और वहां अतिक्रमण अभियान के तहत खाली हुई जमीन पर पुलिस थाना खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि दंगाईयों को बक्खा नहीं जाएगा और उन पर सख्त कार्रवाई जारी है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान 1168 करोड की लागत से विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यस भी किया।

गौरतलब है कि हल्द्वानी बवाल में तब पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी हैं जबकि पंद्रह लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। हालांकि मरने वालों की संख्या ज्यादा होने की प्रबल संभावना है। फिलहाल क्षेत्र में कर्फयू लगा है और वहां हालात सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं।Haldwani Violence

Haldwani Violence: जहां था अतिक्रमण वहां बनेगा पुलिस थाना, क्या-क्या बोले सीएम धामी
Haldwani Violence: जहां था अतिक्रमण वहां बनेगा पुलिस थाना, क्या-क्या बोले सीएम धामी

Haldwani Violence

    मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को ऋषिकुल मैदान हरिद्वार में नारी शक्ति महोत्सव कार्यक्रम में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने हरिद्वार जनपद के लिए 1168 करोड़ रूपये की लागत के 158 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि वनभूलपुरा अतिक्रमण वाले स्थल पर पुलिस और अन्य संस्थान खोले जायेंगे। Haldwani Violence 

 मुख्यमंत्री ने हरिद्वार के शहरी क्षेत्र की सम्पूर्ण सीवरेज व्यवस्था के सुदृढीकरण के लिए जर्मन बैंक की मदद से 523 करोड़ की स्वीकृत परियोजना, ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था, पर्यटक स्थलों के विकास, पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य कार्यों का आज शिलान्यास किया। इन योजनाओं से हरिपुरकलां, भूपतवाला, भीमगोडा, हरकी पैड़ी, मायापुर, कनखल, ऋषिकुल, ज्वालापुर, आवास विकास कॉलोनी, गोविन्दपुरी, जगजीतपुर सहित अन्य क्षेत्रों को सीवरेज सहित पेयजल, पार्किंग आदि की समस्या से निजात मिल सकेगी। इससे पहले देवपुरा से ऋषिकुल मैदान तक सीएम धामी ने रोड शो भी निकाला। 
Share News