बेटी को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने वाला पिता गिरफ्तार,
अतीक साबरी।
पिरान कलियर: पिता द्वारा अपनी नाबालिक बेटी को घर मे बंधक बनाकर तीन माह से जबरन उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने आरोपी पिता को जेल भेज दिया है।
घटनाक्रम के अनुसार कलियर निवासी एक 15 वर्षीय किशोरी ने शुक्रवार को कलियर थाने पहुँचकर अपने पिता खुर्शीद पर उसे घर मे बंधक बनाकर पिछले तीन माह से जबरन दुष्कर्म करता चला आ रहा है, उसके विरोध करने पर आरोपी पिता उसके साथ गाली गलौच व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता था, पुलिस ने किशोरी की तहरीर पर आरोपी पिता खुर्शीद पर दुष्कर्म, पोक्सो, बंधक बनाना, गाली गलौच मारपीट जान से मारने की धमकी सहित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी, एसओ धर्मेंद राठी ने बताया कि आरोपी पिता खुर्शीद को हज हाउस मार्ग के पास कबाड़ी की दुकान के सामने स गिरफतार कर लिया है, आरोपी को जेल भेज दिया है।
Share News