Dehradun Viral News देहरादून में फराह नाम की विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में परिजनों की शिकायत के बाद फराह के शव को कब्र से दोबारा निकाला गया। पुलिस की मौजूदगी में बुधवार को शव निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया और दोबारा शव को दफना दिया गया।
क्या है पूरा मामला Dehradun Viral News
देहरादून बसंत विहार इलाके की रहने वाली फराह की संदिग्ध मौत 18 सितंबर को हो गई थी। परिजन अस्पताल ले गए जिसके बाद उसे दफना दिया गया। फराह के पति सलीम घटना के वक्त सउदी अरब में था और मौत की खबर के बाद वो देहरादून आया था। वहीं बताया जा रहा है कि फराह ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की, लेकिन ससुराल वालों ने ये बात अस्पताल प्रबंधन को नहीं बताया।
इसके बाद फराह के परिजनों ने शरीर पर चोट के निशान होने की बात बताते हुए शिकायत सीधे पुलिस को कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीएम के लिए दोबारा शव को निकाला।
Dehradun Viral News

हत्या या आत्महत्या
वहीं फराह ने खुदकशी की या फिर मामला हत्या से जुडा हुआ है। इसके लिए पुलिस बुधवार को शव निकालकर पोस्टमार्टम हाउस ले गई जहां पैनल में उसका पीएम हुआ। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक पोस्टमार्टम में फराह के शरीर पर चोट के निशान नहीं पाए गए। लेकिन फराह का विसरा सुरक्षित रख लिया गया है जिसे जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा। इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर फराह की मौत का कारण क्या था। फिलहाल पीएम के बाद शव को दोबारा कांवली गांव के कब्रिस्तान में दफना दिया गया है।
- चंद्राचार्य चौक पर सरेआम गुंडई, तमंचा ले रहे युवक के पैर में लगी गोली वीडियो वायरल, देखें वीडियो
- CDO Haridwar IAS Akanksha Konde की मेहनत रंग लाई, ममता और शबनम ग्रामोत्थान से बनी आत्मनिर्भर
- Haridwar Viral Video विदेश में था पति, पड़ोसी को दिल दे बैठी पत्नी, मां ने सरेआम दोनों को चप्पल से पीटा, देखें वीडियो
- DM Dehradun IAS Savin Bansal पाकिस्तानी शरणार्थियों की जमीन पर भू माफियाओं कब्जा कर बना दिया था पेट्रोल पंप, डीएम ने खाली कराई जमीन
- HRDA VC IAS Anshul Singh सुशासन कैंप में बढ़चढ़ कर भाग ले रहे उपभोक्ता, 294 नक्शे हुए स्वीकृत, एचआरडीए ने किया लोगों को जागरुक