Nagar Nigam Haridwar घर में ही घिर गई कांग्रेस, ज्वालापुर के कई वार्डों में बगावत, भाजपा के बागी इन वार्डों में कूदे

Nagar Nigam Haridwar नहीं माने बागी, वरुण बालियान को कहा टाटा, भाजपा के बागियों ने भी सुनाई खरी खोटी

शेयर करें !

Nagar Nigam Haridwar हरिद्वार नगर निगम चुनाव में प्रचार से पहले भाजपा और कांग्रेस के मेयर उम्मीदवारों को बागियों से निपटने की चुनौती परेशान कर रही है। कांग्रेस को जहां उसके घर में सबसे ज्यादा बागी उम्मीदवार परेशान कर रहे हैं तो वहीं भाजपा भी कई वार्डों में बगावत से दो चार हो रही है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने बागियों को बिठाने के लिए वरुण बालियान और अमन गर्ग को जिम्मेदारी सौंपी थी लेकिन बागियों ने वरुण बालियान को टाटा कर दिया। वहीं कई जगह कांग्रेस नेताओं को देखते ही लोग कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरु कर दिए। उधर, भाजपा के बागियों ने साफ कर दिया है​ कि अब कोई समझौता नहीं होगा,उनके साथ हुए अपमान का बदला लिया जाएगा।

ज्वालापुर में घिरी कांग्रेस
कांग्रेस उत्तरी हरिद्वार, कनखल, मध्य हरिद्वार के इतर सबसे ज्यादा ज्वालापुर में मजबूत रहती है। यहां मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में कांग्रेस का जानाधार है लेकिन इस बार गलत टिकट बंटवारे के कारण कांग्रेस को खासी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। कांग्रेस ने ज्वालापुर में अपने तीन मौजूदा पार्षदों के टिकट काट दिए। वहीं कई ​जगह जीतने वाले दावेदारों को गच्चा दिया गया। कांग्रेस संगठन के गलत फैसलों का खामियाजा मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी को उठाना पड रहा है।

Nagar Nigam Haridwar

Nagar Nigam Haridwar Elections चुनाव लड़ने के लिए क्या—क्या दस्तावेज चाहिए, क्या बरतें सावधान ताकि निरस्त ना हो नामांकन
Nagar Nigam Haridwar Elections चुनाव लड़ने के लिए क्या—क्या दस्तावेज चाहिए, क्या बरतें सावधान ताकि निरस्त ना हो नामांकन


ज्वालापुर क्षेत्र के वार्ड 40, 41, 43, 44, 51 और कोटरावान में कांग्रेस में बगावत हो गई है। यहां नईम कुरैशी, इसरार सलमानी, अहसान अंसारी, तासीन अंसारी व अन्यों ने मोर्चा संभाल रखा है। इन वार्डों कांग्रेस के बागी ही निर्दलीय मैदान या अन्य दलों से मैदान में जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की सांसें चढी हुई हैं। वहीं मेयर प्रत्याशी अमेरश देवी के युवा नेता वरुण बालियान और अमन गर्ग बागियों को मनाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन किसी ने दोनों की एक ना सुनी। वहीं उत्तरी हरिद्वार के वार्ड नंबर पांच में कांग्रेस के बागी आशीष जैन और दीपक पहाड़ी निर्दलीय मैदान में है। Nagar Nigam Haridwar

भाजपा के बागी बोले आर पार की लडाई
वहीं भाजपा भी उत्तरी हरिद्वार और मध्य हरिद्वार में बागियों से दो चार दिखाई पड रही है। नगर विधायक मदन कौशिक के गृह वार्ड खन्ना नगर में भाजपा नेता दीपक टंडन ने अपनी पत्नी आयुषी टंडन को मैदान में उतरकर मामला दिलचसप बना दिया है।यहां भाजपा के सामने अपने ही घर को बचाने की चिंता सता रही है। उधर, रामनगर में भी यही हाल है। शास्त्री नगर में भी बागी परेशान कर रहे हैं। उत्तरी हरिद्वार में अनिल मिश्रा, पूर्व पार्षद लखन लाल चौहान ने भी मोर्चा खोल दिया है। बागियों ने साफ कर दिया है कि अब लडाई सम्मान की है। Nagar Nigam Haridwar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *