Dehradun Viral News देहरादून में फराह नाम की विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में परिजनों की शिकायत के बाद फराह के शव को कब्र से दोबारा निकाला गया। पुलिस की मौजूदगी में बुधवार को शव निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया और दोबारा शव को दफना दिया गया।
क्या है पूरा मामला Dehradun Viral News
देहरादून बसंत विहार इलाके की रहने वाली फराह की संदिग्ध मौत 18 सितंबर को हो गई थी। परिजन अस्पताल ले गए जिसके बाद उसे दफना दिया गया। फराह के पति सलीम घटना के वक्त सउदी अरब में था और मौत की खबर के बाद वो देहरादून आया था। वहीं बताया जा रहा है कि फराह ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की, लेकिन ससुराल वालों ने ये बात अस्पताल प्रबंधन को नहीं बताया।
इसके बाद फराह के परिजनों ने शरीर पर चोट के निशान होने की बात बताते हुए शिकायत सीधे पुलिस को कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीएम के लिए दोबारा शव को निकाला।
Dehradun Viral News
हत्या या आत्महत्या
वहीं फराह ने खुदकशी की या फिर मामला हत्या से जुडा हुआ है। इसके लिए पुलिस बुधवार को शव निकालकर पोस्टमार्टम हाउस ले गई जहां पैनल में उसका पीएम हुआ। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक पोस्टमार्टम में फराह के शरीर पर चोट के निशान नहीं पाए गए। लेकिन फराह का विसरा सुरक्षित रख लिया गया है जिसे जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा। इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर फराह की मौत का कारण क्या था। फिलहाल पीएम के बाद शव को दोबारा कांवली गांव के कब्रिस्तान में दफना दिया गया है।
- Rafting in Rishikesh अब महिलाएं भी कराएंगी गंगा में राफ्टिंग, 14 महिला रॉफ्टिंग गाइड बनी, महिला सशक्तिकरण पर सरकार की पहल
- Rishikesh Shooting Locations स्त्री—2 की सफलता के बाद ऋषिकश पहुंचे राजकुमार राव, देहरादून में पूजा बत्रा ने किया डांस, देखें वीडियो
- DM Dehradun IAS Savin Bansal मरीज बनकर पहुंचे डीएम नहीं मिले सीनियर डॉक्टर, वेतन रोका, ठेकेदार पर भी जुर्माना
- Spa Center in Rishikesh ऋषिकेश स्पा सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापे, क्या—क्या मिला, किन पर हुई कार्रवाई
- Spa Center in Dehradun स्पा सेंटर रेड में संचालिका सहित चार गिरफ्तार, पांच लड़कियां आजाद कराई, हड़कंप