Dehradun Viral News देहरादून में फराह नाम की विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में परिजनों की शिकायत के बाद फराह के शव को कब्र से दोबारा निकाला गया। पुलिस की मौजूदगी में बुधवार को शव निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया और दोबारा शव को दफना दिया गया।
क्या है पूरा मामला Dehradun Viral News
देहरादून बसंत विहार इलाके की रहने वाली फराह की संदिग्ध मौत 18 सितंबर को हो गई थी। परिजन अस्पताल ले गए जिसके बाद उसे दफना दिया गया। फराह के पति सलीम घटना के वक्त सउदी अरब में था और मौत की खबर के बाद वो देहरादून आया था। वहीं बताया जा रहा है कि फराह ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की, लेकिन ससुराल वालों ने ये बात अस्पताल प्रबंधन को नहीं बताया।
इसके बाद फराह के परिजनों ने शरीर पर चोट के निशान होने की बात बताते हुए शिकायत सीधे पुलिस को कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीएम के लिए दोबारा शव को निकाला।
Dehradun Viral News

हत्या या आत्महत्या
वहीं फराह ने खुदकशी की या फिर मामला हत्या से जुडा हुआ है। इसके लिए पुलिस बुधवार को शव निकालकर पोस्टमार्टम हाउस ले गई जहां पैनल में उसका पीएम हुआ। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक पोस्टमार्टम में फराह के शरीर पर चोट के निशान नहीं पाए गए। लेकिन फराह का विसरा सुरक्षित रख लिया गया है जिसे जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा। इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर फराह की मौत का कारण क्या था। फिलहाल पीएम के बाद शव को दोबारा कांवली गांव के कब्रिस्तान में दफना दिया गया है।
- Property in Haridwar एचआरडीए की बड़ी कार्रवाई फिर चला अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर, ये कॉलोनियों हुई ध्वस्त
- Haridwar Viral News काम की तलाश में हरिद्वार आई थी हंसिका, प्रदीप ने उठाया फायदा, मोबाइल देखा और फिर मार दिया, क्या था मोबाइल में
- Haridwar Viral News सिडकुल में सनकी प्रेमी ने दिनदहाड़े प्रेमिका की गला रेतकर की हत्या, इस बात से था नाराज, देखें वीडियो
- Haridwar Viral News शंकर डेयरी में दूध नहीं बिक रही थी शराब, राणा मोबाइल शॉप पर बीयर उपलब्ध, छापे में खुली पोल
- Panchayat झूठे वादे वाले नेता नहीं, जनता ने रिटायर्ड IPS Vimla Gunjyal को चुना प्रधान, रिटायर्ड कर्नल भी निर्वाचित