Dehradun Viral News देहरादून में फराह नाम की विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में परिजनों की शिकायत के बाद फराह के शव को कब्र से दोबारा निकाला गया। पुलिस की मौजूदगी में बुधवार को शव निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया और दोबारा शव को दफना दिया गया।
क्या है पूरा मामला Dehradun Viral News
देहरादून बसंत विहार इलाके की रहने वाली फराह की संदिग्ध मौत 18 सितंबर को हो गई थी। परिजन अस्पताल ले गए जिसके बाद उसे दफना दिया गया। फराह के पति सलीम घटना के वक्त सउदी अरब में था और मौत की खबर के बाद वो देहरादून आया था। वहीं बताया जा रहा है कि फराह ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की, लेकिन ससुराल वालों ने ये बात अस्पताल प्रबंधन को नहीं बताया।
इसके बाद फराह के परिजनों ने शरीर पर चोट के निशान होने की बात बताते हुए शिकायत सीधे पुलिस को कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पीएम के लिए दोबारा शव को निकाला।
Dehradun Viral News

हत्या या आत्महत्या
वहीं फराह ने खुदकशी की या फिर मामला हत्या से जुडा हुआ है। इसके लिए पुलिस बुधवार को शव निकालकर पोस्टमार्टम हाउस ले गई जहां पैनल में उसका पीएम हुआ। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक पोस्टमार्टम में फराह के शरीर पर चोट के निशान नहीं पाए गए। लेकिन फराह का विसरा सुरक्षित रख लिया गया है जिसे जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा। इसके बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर फराह की मौत का कारण क्या था। फिलहाल पीएम के बाद शव को दोबारा कांवली गांव के कब्रिस्तान में दफना दिया गया है।
- मिशन ‘नशामुक्त’ सफल: पिरान कलियर से कैंसर पीड़ित स्मैक सप्लायर गिरफ्तार-

- नारसन पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन’: अराजक तत्वों के खिलाफ रेड सिग्नल-

- पिरान कलियर: दो बाइकों की टक्कर में बुलेट सवार की मौत

- Haridwar News सरकारी योजना के नाम पर भाजपा नेता की पत्नी से ठगे पांच लाख, देहरादून के बड़े भाजपा नेता ने कराई थी मुलाकत

- कलियर दरगाह परिसर में हंगामा: शांति भंग करने के आरोप में 4 गिरफ्तार




