​फिल्म एक्ट्रेस ने पूर्व भाजपा विधायक के साथ जोड़ा नाम, लिखा विद माई लाव सुरेश राठौर, फोटो—वीडियो वायरल, देखें

एक्ट्रेस उर्मिला फिर बोली सुरेश राठौर उसके पति, नया वीडियो जारी किया, क्या सुरेश राठौर पर भारी पड़ेगी उर्मिला, देखें वीडियो


एक्ट्रेस उर्मिला फिर बोली सुरेश राठौर उसके पति

भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर को एक्ट्रेस उर्मिला सनावर ने एक बार फिर अपना पति बताया है। वहीं सुरेश राठौर ने पिछले दो सालों के रिश्ते का अंत करते हुए ज्वालापुर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। वहीं पिछले छह माह से लगातार उर्मिला सुरेश राठौर के वीडियो और फोटो अपलोड कर रही है। इनमें से कुछ आपत्तिजनक भी हैं, ​जो सुरेश राठौर की छवि को धूमिल कर रहे हैं। वहीं भाजपा इस मामले में बैकफुट पर है।

​फिल्म एक्ट्रेस ने पूर्व भाजपा विधायक के साथ जोड़ा नाम, लिखा विद माई लाव सुरेश राठौर, फोटो—वीडियो वायरल, देखें
file photo

फोटो और वीडियोज पर क्या बोले विधायक
सुरेश राठौर ने उर्मिला के साथ दिल्ली के पांच सितारा होटल से लेकर विभिन्न आयोजनों के फोटो और वीडियो वायरल किए जाने के मामले में बताया कि उर्मिला की हालत को देखते हुए उन्होंने उसकी मदद की। बाद में उर्मिला ने एक फिल्म में काम करने का झांसा देकर उसके साथ कई फोटो और वीडियो शूट कर ली। जिसे वो अब वायरल कर रही है।

एक्ट्रेस उर्मिला फिर बोली सुरेश राठौर उसके पति

​क्या है फिल्म का नाम एक्ट्रेस उर्मिला फिर बोली सुरेश राठौर उसके पति
विधायक सुरेश राठौर ने बताया कि जिस फिल्म को बनाया जाना था उसका नाम भाभी जी विधायक हैं नाम है। इस फिल्म की तैयारी को लेकर फोटो वीडियो शूट किए। हालांकि सुरेश राठौर ने पूर्व में उर्मिला के साथ प्रेस क्लब हरिद्वार में प्रेस वार्ता भी की थी जिसमें उसे समाजसेविका और एक्ट्रेस के तौर पर बताया था। और कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी उर्मिला दिखाई देती रही।

नगीना लोकसभा से मांगा टिकट
वहीं सुरेश राठौर के साथ पिछले दो सालों से संपर्क में आई उर्मिला खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताती हैं और नगीना लोकसभा सीट से टिकट भी मांग रही थी। इसी सीट से सुरेश राठौर भी दावा ठोक रहे थे। लेकिन दोनों के बीच दरार क्यों पड़ी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

वरिष्ठ अपराध संवाददाता कुणाल दरगन ने बताया कि सुरेश राठौर ने मुकदमा दर्ज कराया है। जब पुलिस जांच आगे बढेगी तो उर्मिला अपने बचाव में सबूत पेश करेगी। जिस तरह से वीडियो उर्मिला के पास हैं वो संदेह पैदा करता है। साथ ही उर्मिला के पास ऐसे सबूत भी होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है जिसके बाद सुरेश राठौर मुसीबत में फंस सकते हैं। पहले से ही रेप के आरोप झेल रहे सुरेश राठौर के लिए ये नई मुसीबत है। एक्ट्रेस उर्मिला फिर बोली सुरेश राठौर उसके पति

Share News