communal tension in Bhagwanpur Haridwar 10 arrested police for deployed police control situation

हरिद्वार: शोभायात्रा के दौरान हुए बवाल के बाद पुलिस का एक्शन, गिरफ्तारियां शुरु, पुलिस बल तैनात


अतीक साबरी/विकास कुमार।
हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र के गांव टांडा जलालपुर में शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर निकल रही शोभायात्रा के दौरान हुए बवाल के बाद पुलिस ने ​मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारियां शुरु कर दी है। हरिद्वार पुलिस के अनुसार अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि चालीस से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं शांति व्यवस्था के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं दूसरे क्षेत्रों में भी पुलिस गश्त कर रही है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक शोभायात्रा के दौरान दोनों समुदाय के लोग आमने—सामने आ गए और देखते ही देखते पथराव शुरु हो गया। इस दौरान एक दुकान में तोडफोड भी की गई। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात काबू में कर लिए। उधर, रविवार सुबह को पुलिस ने पवन कुमार, चंद्रवीर निवासी ग्राम डाडा जलालपुर की तहरीर के आधार पर धारा 147, 148,149, 323, 336,153a 295a के तहत खुर्शीद, शहनवाज , हुसैन , पैगाम, वाजिश , हनीफ अन्य 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने सावेज, लुकमान, मुस्तकीम , तस्कीर, तौकीर, रईस अहमद, खुर्शीद, मोहतरीन आदि सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं बाकी लोगों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जार हे हैं। वहीं गांव में गिरफ्तारी के दौरान बुल्डोजर भी बुलाया गया था। साथ ही आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा भी लिया।

Share News