जनता के डीएम मयूर दीक्षित ने पगडंडी पर चलकर किया सोलानी तटबंध का निरीक्षण, अफसर हांफे, दिए कड़े निर्देश

जनता के डीएम मयूर दीक्षित ने पगडंडी पर चलकर किया सोलानी तटबंध का निरीक्षण, अफसर हांफे, दिए कड़े निर्देश
शेयर करें !

डीएम मयूर दीक्षित ने मंगलवार को जनपद हरिद्वार के दूरस्थ क्षेत्र ढाढ़ेरी पहुंचकर सोलानी नदी तटबन्ध का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कीचड़ भरे, ऊबड़-खाबड़ एवं कंटीली झाड़ियों वाले मार्ग पर लगभग एक किलोमीटर पैदल चलकर ढाढ़ेरी-कुआंखेड़ा के मध्य स्थित तटबन्ध की स्थिति का जायजा लिया। वहीं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के प्रयास को स्थानीय लोगों ने काफी सराहा।

डीएम मयूर दीक्षित

View this post on Instagram

A post shared by news129 (@news129)

तटबन्ध की वर्तमान स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई ओम जी गुप्ता को निर्देशित किया कि तटबन्ध के सुदृढ़ीकरण हेतु शीघ्र स्टीमेट तैयार कर प्रस्तुत किया जाए तथा कार्य को प्राथमिकता के आधार पर प्रारंभ किया जाए, ताकि भविष्य में संभावित खतरे को रोका जा सके।

इस अवसर पर अधिशासी अभियंता ओम जी गुप्ता ने बताया कि सोलानी नदी के ढाल कम होने तथा बहाव की दिशा के कारण तटबन्ध पर भूकटाव का खतरा बना रहता है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में जलभराव अथवा क्षति की संभावना बढ़ जाती है। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी नदी के बहाव एवं भूकटाव से संबंधित समस्याओं की जानकारी अधिकारियों को दी।

जनता के डीएम मयूर दीक्षित ने पगडंडी पर चलकर किया सोलानी तटबंध का निरीक्षण, अफसर हांफे, दिए कड़े निर्देश
जनता के डीएम मयूर दीक्षित ने पगडंडी पर चलकर किया सोलानी तटबंध का निरीक्षण, अफसर हांफे, दिए कड़े निर्देश

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, क्षेत्राधिकारी लक्सर नताशा सिंह, ग्राम प्रधान राजपाल सिंह, तथा ग्रामीण शिव कुमार, नकली सिंह, चरण सिंह, चंद्रपाल, राजेश शर्मा, शेषपाल, ओमपाल आदि उपस्थित रहे।