विकास कुमार।
समाज में फैली सामाजिक बुराईयों खासतौर पर जाति प्रथा को लेकर बन रही फिल्म में हरिद्वार के कलाकार काम कर रहे हैं। मुख्य भूमिका में शिक्षिका मंजू सिंह और एसएमजेएन डिग्री काॅलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील बत्रा और पत्रकार पुरूषोत्तम शर्मा हैं। कहानी की बात करें तो फिल्म संत गुरू रविदास के जीवन मूल्यों पर आधारित है और इसमें एक ब्राह्मण लडकी को दलित लडके से प्रेम हो जाता है लेकिन समाज को ये स्वीकार नहीं होता है कि एक उच्च जाति की कन्या छोटी जाति यानी शुद्र व्यक्ति से प्रेम करे। इसलिए इसका विरोध होता है और समाज के ठेकेदार इसको पंसद नहीं करते हैं। इसी कहानी का ताना बाना फिल्म में बुना गया है।
फिल्म में शिव डेल स्कूल के स्वामी शरद पुरी महाराज भी किरदार निभा रहे है। वही एसएमजेएन काॅलेज के प्राचार्य ब्राह्मण मुनीम का किरदार निभा रहे हैं। ब्राह्मण लडकी पुष्पा का किरदार निभाने वाली शिक्षिका मंजू सिंह ने बताया कि उनका किरदार ब्राह्मण लडकी का है जिसे एक दलित लडके से प्यार हो जाता है। लेकिन समाज को ये पसंद नही आता है। वहीं फिल्म के निर्माता और दलित लडके का किरदार निभाने वाले पुरूषोत्तम शर्मा ने बताया कि फिल्म को संत गुरू रविदास महाराज के जीवन मूल्यों पर आधारित रखकर बनाया गया है। इसमें जाति प्रथा पर कुठाराघात किया गया है। फिल्म की अधिकतर शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही फिल्म को रिलीज किया जाएगा।
ब्राह्मण लड़की को हुआ दलित लड़के से प्यार, मचा बवाल, क्या हो पाएगा मिलन, शूटिंग जारी
Share News