रतनमणी डोभाल। Bollywood Actress in Haridwar
बिग बॉस में भाग ले चुकी है फेमस मॉडल, एक्ट्रेस और सिंगर हरिद्वार पहुंची और यहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध हरकी पैडी पर पहुंचकर पूजा अर्चना की। उन्होंने सोशल मीडिया पर हरकी पैडी की एक फोटो भी शेयर की है। इसके अलावा वो नैनीताल के कैंची धाम भी पहुंची।

इस फेमस एक्ट्रेस का नाम है हिमांशी खुराना, जो मूल रूप से पंजाब के कितरपुर साहिब की रहने वाली है। पंजाबी फिल्मों की वो एक जाना पहचाना नाम है। हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी उनके काम को खूब सराहा गया है। इसके अलावा को बिग बॉस सीजन 13 का भी हिस्सा रह चुकी है।

इन फिल्मों और म्यूजिक एलबम से नाम कमाया Bollywood Actress in Haridwar
अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हिमांशी खुराना ने 16 साल की उम्र से अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। सबसे पहले वो मिस लुधियाना चुनी गई थी। इसके बाद वो मॉडलिंग में आ गई। इसके बाद उन्होंने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में उन्होंने 2010 में जोडी गीत से कदम रखा। इसके बाद वो कई म्यूजिक एलबम में नजर आई। हिमांशी जैसी गिल और बादशाह जैसे सिंगरों के साथ काम कर चुकी हैं। उनका बतौर सिंगर हाई स्टैंर्ड सांग काफी सराहा गया।

इन फिल्मों में भी काम किया Bollywood Actress in Haridwar
खुराना ने म्यूजिक एलबम के अलावा पंजाबी सिनेमा में नाम कमाया। खुराना की पहली फिल्म साडा हक थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्म जीत लेेंगे जहां में भी काम किया। इसके अलावा उन्होंने छह दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया है। वहीं खुराना 2019 में बिग बॉस 13 में भी हिस्सा लिया। जिसमें वो काफी पापुलर भी रही। हिमांशी खुराना को Chandigarh Times Most Desirable Woman भी चुना गया। Bollywood Actress in Haridwar






- Himanshi Khurana in Kedarnath धाम पहुंची चर्चित एक्ट्रेस, हिजाब में फोटो वायरल होने पर हुई थी ट्रोल, देखें वीडियो
- Kangana Ranaut in Haridwar कंगना रनौत ने दिया विधायक उमेश कुमार को झटका, ऐसा क्या कह दिया, देखें वीडियो
- Akanksha Dubey Suicide एक्ट्रेस ने महज 25 साल में लगाई फांसी, अफसर बनाने चाहते थे परिजन
- Bollywood Actress in Haridwar हरिद्वार पहुंची फेमस एक्ट्रेस, कई फिल्मों में कर चुकी है काम, बिग बॉस का हिस्सा थी
- उभरती बॉलीवुड एक्ट्रेस ने सेट पर ही लगा ली फांसी, इन फिल्मों से कमाई शोहरत