रतनमणी डोभाल। Bollywood Actress in Haridwar
बिग बॉस में भाग ले चुकी है फेमस मॉडल, एक्ट्रेस और सिंगर हरिद्वार पहुंची और यहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध हरकी पैडी पर पहुंचकर पूजा अर्चना की। उन्होंने सोशल मीडिया पर हरकी पैडी की एक फोटो भी शेयर की है। इसके अलावा वो नैनीताल के कैंची धाम भी पहुंची।
इस फेमस एक्ट्रेस का नाम है हिमांशी खुराना, जो मूल रूप से पंजाब के कितरपुर साहिब की रहने वाली है। पंजाबी फिल्मों की वो एक जाना पहचाना नाम है। हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी उनके काम को खूब सराहा गया है। इसके अलावा को बिग बॉस सीजन 13 का भी हिस्सा रह चुकी है।
इन फिल्मों और म्यूजिक एलबम से नाम कमाया Bollywood Actress in Haridwar
अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हिमांशी खुराना ने 16 साल की उम्र से अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। सबसे पहले वो मिस लुधियाना चुनी गई थी। इसके बाद वो मॉडलिंग में आ गई। इसके बाद उन्होंने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में उन्होंने 2010 में जोडी गीत से कदम रखा। इसके बाद वो कई म्यूजिक एलबम में नजर आई। हिमांशी जैसी गिल और बादशाह जैसे सिंगरों के साथ काम कर चुकी हैं। उनका बतौर सिंगर हाई स्टैंर्ड सांग काफी सराहा गया।
इन फिल्मों में भी काम किया Bollywood Actress in Haridwar
खुराना ने म्यूजिक एलबम के अलावा पंजाबी सिनेमा में नाम कमाया। खुराना की पहली फिल्म साडा हक थी। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्म जीत लेेंगे जहां में भी काम किया। इसके अलावा उन्होंने छह दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम किया है। वहीं खुराना 2019 में बिग बॉस 13 में भी हिस्सा लिया। जिसमें वो काफी पापुलर भी रही। हिमांशी खुराना को Chandigarh Times Most Desirable Woman भी चुना गया। Bollywood Actress in Haridwar
- Rishikesh Shooting Locations स्त्री—2 की सफलता के बाद ऋषिकश पहुंचे राजकुमार राव, देहरादून में पूजा बत्रा ने किया डांस, देखें वीडियो
- Riya Barde Porn Video Name बांग्लादेशी पोर्न स्टार गिरफ्तार, इस नाम से करती थी काम, बड़ी एक्ट्रेस के पति के साथ जुड़ी थी
- Bollywood Actress from Uttarakhand स्त्री, गुल्लक, पंचायत वेबसीरिज में काम कर चुकी, उत्तराखण्ड की ये फेमस एक्ट्रेस, इस नामी स्कूल में पढ़ी हैं
- The It-Color of the Season? It’s Rashmika Mandanna Daffodil Yellow, and Celebs Are Loving It!
- Fitness Secret of Bollywood Stars कैसे फिट रहती है अलंकृता सहाय, फिल्म एक्ट्रेस के फिट रहने के राज क्या है