सपना शर्मा का कटेगा टिकट , क्या चाहते हैं मदन कौशिक, क्या आर्य नगर में होगा बदलाव

अभिषेक शर्मा।

भाजपा के गढ़ वाले क्षेत्र वार्ड नंबर 22 आर्य नगर से तीन बार की पार्षद सपना शर्मा को अब खुलकर चुनौती मिलने लगी है सपना शर्मा के कार्यकाल की आलोचना हो रही है।

यहां तक कि उनके वार्ड से ही भाजपा नेता आकाश चौहान ने अपनी पत्नी चेतना चौहान के लिए मदन कौशिक से टिकट की गुहार लगाई है। आकाश चौहान का कहना है कि आर्य नगर में जितनी भी समस्याएं हैं उनका निराकरण किया जाएगा जो समस्याएं बहन सपना शर्मा जमीन पर उतरकर पूरा नहीं कर पाई। उन समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर पूरा किया जाएगा।

वही स्थानीय निवासी जगमोहन ने बताया कि लोग बदलाव की बात कर रहे हैं भाजपा को किसी युवा उम्मीदवार को टिकट दिया जाना चाहिए। ताकि इस बदलाव को रोका जा सके ।

उन्होंने कहा कि आर्य नगर में कई समस्याएं हैं जिनका निराकरण होना जरूरी है आपको बता दें कि सपना शर्मा भाजपा की सीन सीनियर नेत्री है और तीन बार से लगातार पार्षद भी है लेकिन अब उनका विरोध हो रहा है। जिन सीटों पर विरोध हैं या एक से ज्यादा दावेदार हैं उन पर नगर विधायक मदन कौशिक पहले ही साफ कर चुके हैं कि केवल जीतने वाले दावेदार को ही टिकट दिया जाएगा।

क्या बोली सपना शर्मा

पार्षद सपना शर्मा ने कहा कि वो दिन रात अपने वार्ड के सम्मानित निवासियों के लिए उपलब्ध है। कोई भी समस्या आती है वह तुरंत तैयार हो जाती हैं। उन्होंने कहा की मूलभूत समस्याएं तो छोड़ ही दीजिए मैं अपने वार्ड की देवतुल्य जनता के लिए उनकी निजी समस्याओं के लिए भी हर वक्त तैयार रहती हूं। हमने पिछले 15 सालों में बहुत काम किया है और आगे भी जनता की सेवा करने के लिए मैंने अपनी दावेदारी पेश की है। पार्टी का जो भी निर्णय रहेग वो सर्वमान्य होगा। साथ ही मेयर प्रत्याशी को भी जीतने का काम करेंगे।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *