BHEL Haridwar News bhel sports stadium shopping complex in Haridwar BEHL hospital haridwar

BHEL Haridwar News बीएचईएल परिसर में नहीं कानून का राज, युवती को थप्पड़ जडने का आरोप


केडी। BHEL Haridwar News
बीएचईएल परिसर में शहर के लोगों के जाने पर बवाल लगातार मचा हुआ है। पहले वरिष्ठ समाजसेवी के साथ संपदा विभाग के कर्मचारियों ने अभद्रता की और अब अपने दोस्त के साथ बैठी युवती को ​थप्पड मारने का मामला चर्चा में है। बताया जा रहा है कि संपदा विभाग में तैनात महिला होमगार्ड ने स्टेडियम में अपने दोस्त के साथ आई युवती को थप्पड मारा। इसके बाद हंगामा होने से बच गया। वहीं सवाल उठता है कि क्या बीएचईएल आवासीय परिसर में लोगों के मूलभूत अधिकार कोई मायने नहीं रखते हैं और क्या बीएचईएल का संपदा विभाग तानाशाही पर उतर आया है। वहीं सिस्टम भी चुप्पी साधे हुए है। BHEL Haridwar News


भेल में पिछले दिनों से सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। भेल का संपदा विभाग लगातार किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बना हुआ है। कभी खोखा मार्केट को एक सप्ताह के लिए बंद कर देने के तुगलकी आदेश दे दिए जाते हैं तो कभी शॉपिंग सेंटर को 9:00 बजे बंद करने का फरमान सुनाया जाता है। यही नहीं बिना किसी अधिकार के संपदा विभाग की टीम चौपहिया वाहनों की चेकिंग में जुटी हुई है, जिसका उन्हें कोई भी अधिकार नहीं है। BHEL Haridwar News


यही नहीं गाड़ियों में मौजूद परिवार से पूछताछ की जाती है और उनका वीडियो तक बनाया जाता है .शुक्रवार को भी संपदा विभाग के कार्यालय के सामने ही बैरियर लगाकर संपदा विभाग की टीम चेकिंग कर रही थी. अगर भेल की सुरक्षा व्यवस्था संपदा विभाग के जिम्मे है तो रानीपुर थाना बंद ही कर देना चाहिए। BHEL Haridwar News
यही नहीं चेकिंग के बाद संपदा विभाग के अधिकारी अपने साथ होमगार्ड को लेकर भेल स्टेडियम में लोगों को खदेड़ने पहुंच गए.जहां एक जुगल ने जब इसका विरोध किया तो टीम में शामिल महिला होमगार्ड ने युवती को सीधे कई थप्पड़ जड़ दिए। जिसका विरोध किया तो पुरुष होमगार्ड भी विरोध में उतर आए. संपदा विभाग के अफसर इस दौरान खिलखिला कर हंस रहे थे. यही नहीं युवती के साथ आए युवक के स्कूटर पर भी डंडे बरसाए गए. BHEL Haridwar News


हंगामा होने पर संपदा विभाग की टीम मौके से भाग खड़ी हुई. कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट से जब पूछा गया तो उनका कहना था कि यह मामला संज्ञान में आया था लेकिन किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं की है .शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी. जिला अधिकारी और एसएसपी के कार्य क्षेत्र से शायद भेल कैंपस बाहर हो गया है ,यही वजह है कि संपदा विभाग की टीम सड़कों पर उतर कर अपनी मनमानी करने में जुटी है।

BHEL Haridwar News bhel sports stadium shopping complex in Haridwar BEHL hospital haridwar
BHEL Haridwar News bhel sports stadium shopping complex in Haridwar BEHL hospital haridwar
Share News