रतनमणी डोभाल। पत्रकार गिरफ्तार
सिंचाई विभाग में तैनात सहायक प्रधान से एक लाख रुपए की रंगदारी वसूलने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने दो पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक महिला पत्रकार जो नोएडा की रहने वाली है वो फरार है। पुलिस ने वसूली गई रकम भी बरामद करने का दावा किया है। दोनों पत्रकार मान्यता प्राप्त हैं और सूचना विभाग में पंजीकृत भी हैं। पत्रकार गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला पत्रकार गिरफ्तार
मामला नैनीताल जनपद के हल्द्वानी का है जहां सिचाई विभाग के मुख्य अभियन्ता कार्यालय कालाढुँगी रोड में तीन पुरुष व एक महिला विजिलेन्स अधिकारी बनकर पहुचे जहा पर उन्होने स्वयं को पुलिस की विजिलेंस शाखा का अधिकारी बताया तथा कुछ आधी अधूरी विडियो दिखाकर उमेश चन्द्र कोठारी क्लर्क सिचांई विभाग को डरा धमकाकर अपने झांसे में ले लिया और उस पर दबाव बनाते हुए एक लाख रुपये की रंगदारी वसूल कर ली। बाद में बाबू ने शिकायत की तो पत्रकारों का राज खुल गया। पत्रकार गिरफ्तार
कैसे हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने जांच में पाया कि घटना में प्रयोग बेगनआर कार में दिख रहे संदिग्धो में से एक संदिग्ध की शिनाख्त भूपेन्द्र सिहं पन्नू जो उ0सि0नगर में पत्रकारिता करता है के रूप में की गयी इसके उपरान्त पुलिस द्वारा कड़ी से कडी जोड़ते हुए अभियुक्त भूपेन्द्र सिहं पन्नू के सम्भावित ठिकानो में दबिश दी गयी तथा अभियुक्त गणो को भूपेन्द्र सिंह के ससुराल मनीहार गोठ चम्पावत से उपरोक्त तीनो अभियुक्तो को रंगदारी में वसूली गयी धनराशि सहित गिरफ्तार किया गया है । पत्रकार गिरफ्तार
किन मीडिया हाउस से जुडे हैं पत्रकार
अभियुक्तो की गिरफ्तारी व पुलिस जाँच से प्रकाश में आया कि गिरफ्तार अभियुक्त भूपेन्द्र सिह पन्नू समाचार नेशन में उत्तराखण्ड (स्टेट) ब्यूरो पद पर नियुक्त है तथा उधम सिह नगर व देहरादून में सूचना विभाग में पंजीकृत पत्रकार है। अभियुक्त सौरभ गाबा समाचार नेशन में एस0आई0टी0 हैड पद पर नियुक्त है तथा उधम सिह नगर से सूचना विभाग में पंजीकृत पत्रकार है। अभियुक्त सुन्दर उक्त दोनो पत्रकारो का घनिष्ठ मित्र है तथा गूलरभोज में खेती बाड़ी का काम करता है तथा इनके साथ वाहन चालक बनकर आया था। अभियुक्त गणो द्वारा इस प्रकार की घटनाओ को पूर्व में भी किया जाना प्रकाश में आया है।
गिरफ्तार_अभियुक्त
1- भूपेन्द्र सिहं पुत्र रणधीर सिंह निवासी निकट विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज बाजपुर उम्र 37 वर्ष,
2- सुन्दर सिंह पुत्र हयात सिंह निवासी कॉलोनी न० 2 गूलरभोज उ0सि0नगर उम्र 35 वर्ष
3- सौरभ गावा पुत्र किशन लाल गांवा निवासी गली न03 शान्ति बिहार रूद्रपुर उ0सि नगर उम्र 21 वर्ष
4- फरार अभियुक्त – साक्षी सक्सेना निवासी नोएडा

- Girls Fight Viral Video महिलाओं में फिर गैंगवार, गिरा—गिरा कर मारा, पुरुषों ने छुड़ाया, देखें वीडियो
- Girls Fight Video महिला टीचरों की ऐसी लडाई नहीं देखी होगी, जमकर चले लात—घूंसे, देखें वीडियो
- Sex Racket in Spa Centers 69 लडकियां, 31 लडके पकडे, डिमांड पर बुलाते थे विदेशी लड़कियां, देखें वीडियो
- Accident in Haridwar खनन से भरे डम्पर ने तीन युवकों को कुचला, मौत, हंगामा, हरिद्वार में दूसरी बड़ी घटना
- आंधी में गिरा पेड़, कई चपेट में, पढ़े घायलों के नाम, आपरेशन जारी, देखें वीडियो