रतनमणी डोभाल। Himanshi Khurana in Kedarnath
हिजाब वाली ड्रेस पहनकर फोटो शेयर करने वाली पंजाबी और हिंदी फिल्मों की चर्चित अदाकारा हिमांशी खुराना को काफी ट्रोल किया गया था। कईयों ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि हिमांशी ने इस्लाम कबूल कर लिया है। लेकिन हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर उत्तराखण्ड स्थित केदारनाथ धाम के दशन करते हुए फोटो शेयर किए हैं जो उन सभी लोगों के जवाब है जो उन्हें हिजाब पहनने पर ट्रोल कर रहे थे। साथ ही उनको भी जो उनके मुसलमान बनने का दावा कर रहे थे। Himanshi Khurana in Kedarnath

मठ—मंदिरों के दर्शन कर रही है हिमांशी, हरिद्वार भी पहुंची थी Himanshi Khurana in Kedarnath
पिछले कुछ समय से हिमांशी मठ मंदिरों के दर्शन कर रही है। केदारनाथ धाम से पहले वो हरिद्वार पहुंची थी और गंगा आरती में भाग लिया था। इसके अलावा नैनीताल में कैंची धाम में भी उन्होंने पूजा अर्चना की थी। हिमांशी मॉडलिंग में भी जाना पहचाना नाम हैं और कई म्यूजिक एलबम में भी वो काम कर चुकी है। उन्होंने बिग बॉस 13 में भी भाग लिया था और वो काफी चर्चा में भी रही थी।

आसिम रियाज के साथ रिश्ते में रहना बना चर्चा
हिमाांशी खुराना और मॉडल आसिम रियाज की दोस्ती भी जगजाहिर है। दोनों काफी समय से एक दूसरे को जानते रहे हैं। लेकिन हाल ही में ये माना जा रहा था कि दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं और दोनों ने अपने ब्रेकअप को मान लिया है। लेकिन अभी ये सिर्फ कहासुनी है और फिलहाल हिमांशी खुराना धार्मिक यात्रा पर हैं।

- Akanksha Dubey Suicide एक्ट्रेस ने महज 25 साल में लगाई फांसी, अफसर बनाने चाहते थे परिजन
- Bollywood Actress in Haridwar हरिद्वार पहुंची फेमस एक्ट्रेस, कई फिल्मों में कर चुकी है काम, बिग बॉस का हिस्सा थी
- Himanshi Khurana in Kedarnath धाम पहुंची चर्चित एक्ट्रेस, हिजाब में फोटो वायरल होने पर हुई थी ट्रोल, देखें वीडियो
- Kangana Ranaut in Haridwar कंगना रनौत ने दिया विधायक उमेश कुमार को झटका, ऐसा क्या कह दिया, देखें वीडियो
- Tripti Dimri Rudarpryag Uttarakhand लैला—मजनूं और बुलबुल के बाद कला में रुद्रप्रयाग की तृप्ति डिमरी, मिल रही सराहना, देखें वीडियो
