रतनमणी डोभाल। Himanshi Khurana in Kedarnath
हिजाब वाली ड्रेस पहनकर फोटो शेयर करने वाली पंजाबी और हिंदी फिल्मों की चर्चित अदाकारा हिमांशी खुराना को काफी ट्रोल किया गया था। कईयों ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि हिमांशी ने इस्लाम कबूल कर लिया है। लेकिन हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर उत्तराखण्ड स्थित केदारनाथ धाम के दशन करते हुए फोटो शेयर किए हैं जो उन सभी लोगों के जवाब है जो उन्हें हिजाब पहनने पर ट्रोल कर रहे थे। साथ ही उनको भी जो उनके मुसलमान बनने का दावा कर रहे थे। Himanshi Khurana in Kedarnath
मठ—मंदिरों के दर्शन कर रही है हिमांशी, हरिद्वार भी पहुंची थी Himanshi Khurana in Kedarnath
पिछले कुछ समय से हिमांशी मठ मंदिरों के दर्शन कर रही है। केदारनाथ धाम से पहले वो हरिद्वार पहुंची थी और गंगा आरती में भाग लिया था। इसके अलावा नैनीताल में कैंची धाम में भी उन्होंने पूजा अर्चना की थी। हिमांशी मॉडलिंग में भी जाना पहचाना नाम हैं और कई म्यूजिक एलबम में भी वो काम कर चुकी है। उन्होंने बिग बॉस 13 में भी भाग लिया था और वो काफी चर्चा में भी रही थी।
आसिम रियाज के साथ रिश्ते में रहना बना चर्चा
हिमाांशी खुराना और मॉडल आसिम रियाज की दोस्ती भी जगजाहिर है। दोनों काफी समय से एक दूसरे को जानते रहे हैं। लेकिन हाल ही में ये माना जा रहा था कि दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं और दोनों ने अपने ब्रेकअप को मान लिया है। लेकिन अभी ये सिर्फ कहासुनी है और फिलहाल हिमांशी खुराना धार्मिक यात्रा पर हैं।
- Actress Alankrita Sahai 2024 में धूम मचाने को तैयार, बडे प्रोजेक्ट में काटेंगी धर्राटे
- Actress Delbar Arya Song रब्बा ने जीता दिल, हर कोई कर रहा पसंद
- Actress Giorgia Andriani stuns in a Black Outfit The Cost Of THIS Dress Will Blow Your Mind
- Actress Madhurima Tuli सूर्य की लालिमा में मुधरिमा तुली की निखरी काया
- Actress Sakshi Malik की अदा—सब फिदा: थाईलैंड में जन्मदिन का जश्न हुआ वायरल, फैंस ने कैसे दी बधाई