पाकिस्तनी नागरिक आबिद को एलआईयू ने ढूढ़ निकाला, ऐसे पकड़ा गया

विकास कुमार।

रुड़की से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता कथित पाकिस्तानी नागरिक आबिद को आखिरकार लोकल इंटेलिजेंस यूनिट के गुप्तचरो ने ढूंढ निकाला। आबिद सुबह से ही फरार चल रहा था और इसकी खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई थी।

असल में 2010 में आबिद को पुलिस और इंटेलिजेंस ने पकड़ा था। उस पर आरोप था कि वह पाकिस्तानी नागरिक है और गैरकानूनी तरीके से भारत में रह रहा है। आज 14 साल की सजा का फैसला आते ही पुलिस आबिद को लेने पहुंची तो आबिद अपने बताए पते पर नहीं था। उसके बाद खुफिया इंटेलिजेंस सक्रिय हुई और आमिर की तलाश की गई। लेकिन आबिद का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। इस बीच एलआईयू प्रभारी नीरज यादव के नेतृत्व में टीम ने आबिद के संभावित ठिकानों पर उसको तलाश भी लिया था। लेकिन वहां से वह चकमा देने में कामयाब हो गया। देर शाम आबिद को लोकल इंटेलिजेंस यूनिट ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिससे पुलिस को बड़ी राहत मिली।

Share News
error: Content is protected !!