गंगा खतरे के निशान alert in Haridwar Ganga water level increasesd

गंगा खतरे के निशान के करीब, इन गांवों को खतरा, अलर्ट जारी, गेट टूटा, पुलिस एक्शन में, देखें वीडियो

गंगा खतरे के निशान alert in Haridwar Ganga water level increasesd

रतनमणी डोभाल।
श्रीनगर से पानी छोडे जाने के बाद गंगा उफान पर है। सात बजे तक गंगा का जल स्तर चेतावनी स्तर को पार करते हुए खतरे के निशान की ओर बढ रहा था। प्रशासन ने फिलहाल लक्सर और खानपुर के कई गांवों में अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद पुलिस हरकत में आते हुए यहां ऐलान कर रही है।

इन गांवों में अलर्ट
पुलिस ने बताया कि टिहरी से पानी छोड़े जाने के कारण जल स्तर बढ़ने के दृष्टिगत थाना खानपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम माडाबेला , शेरपुर बेला, चंद्रपुरी , दल्ला वाला , बादशाहपुर, बालावाली, गिधावली,कलसिया, डुमनपुरी में में लोगों को गंगा से दूरी बनाने के लिए कहा गया है। साथ ही यहां गंगा की ओर जाने नहीं दिया जा रहा है। लक्सर में भी कई गांवों में कोतवाल अमरजीत सिंह ने अलर्ट चेतावनी की मुनादी की।

भीमगोडा बैराज का गेट टूटा
वहीं दूसरी ओर पानी को देखते हुए सभी गेट खोल दिए गए थे। इस दौरान भीमगोडा बैराज का गेट नंबर दस की वायर टूट गई और वो लटक गया। एसडीओ यूपी सिंचाई विभाग शिवकुमार कौशिक ने बताया कि गेट का एक तार टूटा है। इससे कोई खतरा नहीं है। गंगा में दो लाख क्यूसेक पानी छोडा गया है। इससे गंगा का जलस्तर बढा है। फिलहाल चेतावनी स्तर से गंगा उपर बह रही है। क्षेत्रों में अलर्ट किया गया है।

गंगा खतरे के निशान alert in Haridwar Ganga water level increasesd
गंगा खतरे के निशान alert in Haridwar Ganga water level increasesd
Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *