बारिश का कहर
रतनमणी डोभाल।
उत्तराखण्ड में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हादसे हो रहे हैं। ऋषिकेश में मुनिकी रेती में मैक्स वाहन गंगा में गिर गईए वहीं उधम सिंह नगर के काशीपुर में एक मकान बारिश से ढह गयाए जिसमें दबकर पति पत्नी की मौत हो गईए जबकि एक बच्ची घायल हो गई। पुलिस ने मलवे में दबे शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। बारिश का कहर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिस्सरवाला गांव में बारिश से प्रातः सुबह दो मकान क्षतिग्रस्त होने से नसीर अहमद शाह 65 और उनकी पत्नी मोहमदी 60 की दबकर मौत हो गई। जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं शांतिपुरी नंबर दो में मंदिर की दीवार गिरने से फील्ड के पास लगा हुआ ओपन जिम पूरा क्षतिग्रस्त हो गया। ज्ञात हो कि मौसम विभाग ने नौ से 12 जुलाई तक प्रदेशभर के सभी जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी बारिश के आसार हैं।