lootre dulhan arrested by the police

लुटेरी दुल्हन: रिया, रेखा सिमरन कौर सहित छह गिरफ्तार, सुहागरात मना दुल्हे को लूट चलती बनी


विकास कुमार/अतीक साबरी।
उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर पुलिस ने शादी कर दुल्हों और उनके परिवार को लूटने वाले लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन लडकियों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है! जबकि तीन लोग फरार बताए जा रहे हैं। इस गिरोह ने राजस्थान के कारोबारी परिवार के घर में शादी कर ठगने का काम किया है। आरोप है कि काशीपुर में रहने इस गिरोह ने शादी कराने के लिए नगर पैसे लिए और शादी के बाद दुल्हन सात दिनों के भीतर जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गई। Looteri Dulhan gang arrested by udham singh nagar police

:::::::::::::::::
क्या है पूरा मामला
उधम सिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि अवतार सिंह निवासी उदयपुर वाटी, झुंझुनु राजस्थान ने शिकायत की थी उसने 19 सितम्बर को राजस्थान में रिया नाम की लडकी से शादी की थी और शादी के सात दिन बाद 25 सितम्बर को रिया घर के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गई। जांच में शादी कराने वाले बिचौलिये पंकज तक पुलिस पहुंची और पंकज ने बताया कि रिया का असली नाम सुहानी पुत्री चौखलाल है जो थाना आईटीआई काशीपुर जिला उधमसिंहनगर की रहने वाली है, रिया शादीशुदा है जिसके पति का नाम बाबू है रिया ने अपनी मां रेखा, सिमरन, राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू, अनूप तिवारी, पाल कौर प्रवीण कुमार उर्फ रामवीर उर्फ ठाकुर व अपने पति बाबू के मिलकर फर्जी आईडी बनाकर शादी की है। रिया व अन्य लोगो द्वारा वादी को बताया गया था कि रिया के माता पिता का बचपन में ही देहान्त हो गया था ,रिया काफी गरीब है इसके मां बाप नही है। वहीं रिया की मां रेखा ने फंसता देख अपनी लडकी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

::::::::::::::::::::

ये हुए हैं गिरफ्तार
1-सुहानी उर्फ रिया पुत्री चोखेलाल निवासी हिम्मतपुर थाना आईटीआई जनपद ऊधमसिंहनगर

2-रेखा पत्नी चोखेलाल निवासी हिम्मतपुर थाना आईटीआई जनपद ऊधमसिंहनगर

3-सिमरन उर्फ सुखविन्दर कौर पुत्री सुरेन्द्र सिंह निवासी सरोवर नगर थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंहनगर

4-राजेन्द्र सिंह उर्फ राजू पुत्र सतनाम सिंह निवासी बैराज कालोनी शक्तिनगर थाना बिजनौर उ0प्र0

5-बाबू पुत्र जागन लाल निवासी राजपुर शहेली गंज थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंहगर

6-पंकज पुत्र बुद्ध सिंह निवासी बैनखेड़ा थाना चुरखी जनपद जालौन उ0प्र0 हाल राधास्वामी बाग चौमू जनपद जयपुर राजस्थान ।

::::::::::
ये हैं फरार
1-अनूप तिवारी पुत्र हरिशंकर निवासी जालौन उ0प्र0

2-प्रवीण कुमार उर्फ रामवीर उर्फ ठाकुर

3-पाल कौर पत्नी प्रेम सिंह निवासी गुलरभोज थाना गदरपुर जनपद ऊधमसिंहनगर

खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें

Share News