Sex Racket in Spa Centers pacific mall ghaziabad raid 69 girls 31 boys arrested by police on demand call girls from Russia and other nations

Sex Racket in Spa Centers 69 लडकियां, 31 लडके पकडे, डिमांड पर बुलाते थे विदेशी लड़कियां, देखें वीडियो


रतनमणी डोभाल। Sex Racket in Spa Centers
स्पा सेंटर की आड में सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने पेसिफिक Pacific Mall Ghaziabad मॉल में चल रहे स्पा सेंटरों से 69 लडकियों और 31 लडकों को पकडा है। अधिकतर लडकियां दिल्ली, यूपी, एनसीआर और आस—पास के राज्यों की बताई जा रही है। स्पा की आड में इन लडकियों से जिस्मफरोशी कराई जा रही थी। तीन घंटे तक चली इस रेड में पुलिस कार्रवाई कर रही है। Sex Racket in Spa Centers

नौ स्पा सेंटरों में मारी गई रेड
मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद क्षेत्र में दिल्ली-यूपी बॉर्डर से सटे पैसेफिक मॉल में बुधवार शाम छापा मारा। यहां 9 स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट चल रहा था। ऑन डिमांड लड़कियां बुलाकर उनसे देह व्यापार कराया जा रहा था। पुलिस ने 3 घंटे की कार्रवाई में कुल 69 युवतियों और 31 युवकों को पकड़ा है। सभी स्पा सेंटरों से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। सभी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। Sex Racket in Spa Centers

jq 1503993809
सांकेतिक फोटो

डिमांड पर बुलाई जाती थी विदेशी लडकियां
वहीं पुलिस ने जो रजिस्टर आदि चैक किए हैं उनसे पता चल रहा है कि ग्राहकों की मांग पर विदेशी से लडकियां बुलाई जाती थी। इसकी शिकायत काफी समय से मिल रही थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। वहीं जिन लडकियों को पकडा गया है उनके परिजनों से संपर्क करने का प्रयास किया गया है। कई अच्छे परिवारों से हैं तो कुछ अच्छी तालीम हासिल किए हुए हैं। पुलिस पूरे नेटवर्क तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। Sex Racket in Spa Centers

Sex Racket in Spa Centers pacific mall ghaziabad raid 69 girls 31 boys arrested by police on demand call girls from Russia and other nations
Sex Racket in Spa Centers pacific mall ghaziabad raid 69 girls 31 boys arrested by police on demand call girls from Russia and other nations
Share News