Pod car in Haridwar Property in Haridwar pod car project in Haridwar Harki Pauri Haridwar Uttarakhand metro rail corporation हरिद्वार में पोड कार का रुट क्या है

Pod Car in Haridwar पॉड कार का रुट बदला, व्यापारियों ने अब इस बात का किया विरोध


Pod car in Haridwar Property in Haridwar pod car project in Haridwar Harki Pauri Haridwar Uttarakhand metro rail corporation हरिद्वार में पोड कार का रुट क्या है

रतनमणी डोभाल।
हरिद्वार में पॉड कार (Pod Car in Haridwar)परियोजना को लेकर सरकार ने निर्धारित रुट बदलने का फैसला किया है। हालांकि व्यापारी इससे भी खुश नही हैं और व्यापारियों का विरोध है कि पॉड कार शहर के हित में नहीं है। जबकि पहले से ही हरिद्वार कोरीडोर को लेकर तीन हजार करोड का प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है तो ऐसे में पॉड कार की क्या आवश्यकता है।

नए रुट के अनुसार क्या होगा
हरिद्वार में पॉड कार के लिए पहले सीतापुर ज्वालापुर से होते हुए आर्य नगर, रानीपुर मोड, रेलवे स्टेशन से होते हुए वाया अपर रोड होते हुए हरकी पैडी से उत्तरी हरिद्वार जाना था। लेकिन व्यापारियों ने इस रुट का विरोध किया था। जिसके बाद पॉड कार के लिए वाल्मिकी चौक से ललतारौ पुल होते हुए पॉड कार का रुट नहर किनारे बना दिया गया। Pod Car in Haridwar

Read this also :

Pod Car in Haridwar इन इलाकों में होगा जमीन अधिग्रहण, किसकी जमीन जाएगी—किसकी बचेगी, पढें


प्रशासन को लग रहा था कि पॉड कार के इस नए रुट से व्यापारी मान जाएंगे लेकिन शुक्रवार को हुई व्यापारियों के साथ बैठक में हरिद्वार के तमाम व्यापारी उखड गए और उन्होंने योजना का विरोध किया। व्यापारी नेता संजीव नैयर ने बताया कि अगर नहर के किनारे से पॉड कार आ सकती है तो ज्वालापुर और मध्य हरिद्वार के व्यापारियों का क्या कसूर हैं वहां से भी नहर किनारे पॉड कार को लाया जाना चाहिए।


उन्होंने कहा कि हरिद्वार हरकी पैडी कोरीडोर पर काम शुरु कर दिया गया है। ऐसे में पोड कार की कोई आवश्यकता नहीं दिखती है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा न्यू मेट्रो भी आनी है तो सरकार क्यों पॉड कार को लेकर जबरदस्ती कर रही है। उन्होंने कहा कि हम मेट्रो ट्रेन का विरोध नहीं करेंगे क्योंकि वो शहर के बाहर से गंगा किनारे आएगी। इसी तरह पॉड कार को भी ले जाना चाहिए। Pod Car in Haridwar

Read this also : Pod Car in Haridwar इन इलाकों से होकर गुजरेगी, 1600 करोड़ में बनेंगे 21 स्टेशन, पढें सभी के नाम

Pod car in Haridwar Property in Haridwar pod car project in Haridwar Harki Pauri Haridwar Uttarakhand metro rail corporation हरिद्वार में पोड कार का रुट क्या है
Pod car in Haridwar Property in Haridwar pod car project in Haridwar Harki Pauri Haridwar Uttarakhand metro rail corporation हरिद्वार में पोड कार का रुट क्या है

1400 करोड रुपए का प्रोजेक्ट है पोड कार
हरिद्वार में पोड कार करीब 1400 करोड रुपए का प्रोजेक्ट हैं। इसके लिए हरिद्वार में कई जगह जमीन अधिग्रहण भी किया जाना है जहां पोड कार के स्टेशन बनाए जाएंगे। कुल 21 स्टेशन इसमें रखे गए हैं। ज्वालापुर से उत्तरी हरिद्वार और रानीपुर मोड से कनखल तक ये पाड कार चलनी है। लेकिन व्यापारी शहर के भीतर से पोड कार का जबरदस्त विरोध कर रहे हैं। रुट बदले जाने के बाद भी पोड कार का विरोध ​हो रहा है। Pod Car in Haridwar

Read this also : Pod Car in Haridwar पॉड कार योजना का टेंडर जारी, इन इलाकों में सबसे ज्यादा फायदा, प्रोपर्टी रेट छुएंगे आसमान

Share News