HRDA Roorkee Office
रतनमणी डोभाल। HRDA Roorkee Office
हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में हरिद्वार के अलावा रुडकी में प्राधिकरण का कार्यालय खोले जाने का फैसला किया गया है। इसके लिए जिलाधिकारी हरिद्वार धीरत सिंह गर्ब्याल की ओर से जमीन तलाशने का आदेश दिया गया है। वहीं दूसरी ओर इंद्रलोक आवासीय कॉलोनी में आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के लोगों के लिए मकान पहले आओ—पहले पाओ की शर्त पर दिए जाएंगे। HRDA Roorkee Office
बोर्ड बैठक में क्या—क्या फैसले हुए HRDA Roorkee Office
प्राधिकरण की बैठक में अवैध कॉलोनियों के नियमतिकरण का मुद्दा भी उठा। जिसमें पहले से बनाई गई कमेटी के जल्द निर्णय लेने पर चर्चा हुई। इसके अलावा अवैध निर्माण को रोकने के लिए कठोर कार्रवाई करने और कार्रवाई में तेजी लाने पर भी चर्चा की गई। वहीं बोर्ड बैठक में कुल 16 प्रस्ताव पास किए गए।
रुडकी में खोला जाएगा प्राधिकरण का कार्यालय
बैठक में रुडकी क्षेत्र में प्राधिकरण का कार्यालय खोले जाने का फैसला लिया गया। चूंकि रुडकी क्षेत्र में तेजी से आवासीय विकास हो रहा है और वहां लोगों को नक्शा आदि पास कराने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है। ऐसे में रुडकी क्षेत्र में भूमि तलाश कर कार्यालय खोलने के आदेश दिए गए है।
इंद्रलोक कॉलोनी में मिलेंगे गरीबों को घर
इसके अलावा बैठक में इन्द्रलोक कॉलोनी में एमआईजी व ईडब्ल्यूएस आवास के सम्बन्ध में निर्णय लिया गया कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर तीन माह के लिये पंजीकरण खोल दिया जाये तथा यह भी निर्णय लिया गया कि इन आवासों का पुनर्मूल्यांकन किया जाये।
- Rishikul Ayurvedic College सौ वर्ष पुराने ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में बनेगा 500 बैड का असपताल, प्रोपर्टी बाजार में जबरदस्त उछाल
- Property in Haridwar हरिद्वार में होटल सील, अवैध तरीके से किया जा रहा था निर्माण, हड़कंप
- Property in Haridwar भारत की सबसे अमीर म्यूजिक कंपनी के ट्रस्ट से हरिद्वार में धोखाधड़ी, 85 लाख रुपए ठगे
- Pod Taxi Car Project in Haridwar व्यापारी व अन्यों से आम सहमति बनाने का फरमान, चुनावी आहट में कांग्रेस ने आस्तीनें चढ़ाई
- Property in Haridwar हरिद्वार में जमीन घोटाला: उद्योग लगाने के लिए मिली जमीन कर दी प्लॉटिंग, किसी ने बना दिया आश्रम
Average Rating