Harki Pauri Haridwar
रतनमणी डोभाल।
Harki Pauri Haridwar का एक बार फिर सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इस बार डीएम हरिद्वार धीरज सिंह गर्बयाल हरकी पैडी को परंपरागत शैली में विकास करना चाहते हैं। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया गया था, जिसके बाद गंगा सभा से भी मीटिंग की गई। वहीं गंगा सभा के तैयार होने के बाद अब सरकार से भी हरी झंडी मिल गई है। सरकार ने बजट भी स्वीकृत कर दिया है। जल्द ही सीएम पुष्कर सिंह धामी कार्य का शिलान्यास करेंगे।

क्या-क्या किया जाएगा
हरकी पैड़ी पुलिस चौकी एवं आसपास के क्षेत्र तथा विष्णु पुल का सौन्दर्यीकरण धर्मनगरी की पारम्परिक शैली, आस्था एवं मर्यादा के अनुरूप किया जाएगा। हरकीपैडी पुलिस चौकी एवं आसपास के क्षेत्र के सौन्दर्यीकरण के लिये डेढ करोड़ रूपये तथा विष्णु पुल जो पारम्परिक शैली में लकड़ी से निर्मित होगा, जिसके ऊपर शेड होने के करण देश.विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को जाड़ा, गर्मी तथा बरसात से बचाव भी हो गाए के लिये साढे तीन करोड़ रूपयेए इस प्रकार कुल इनके सौन्दर्यीकरण के लिये करीब साढे पांच करोड़ रूपये की स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही काम शुरु हो जाएगा।

कुंभ 2021 में भी हुए थे करोडों खर्च
इससे पहले कुंभ 2021 में भी हरकी पैडी के विकास और सौंदर्यीकरण पर करोडों रुपए खर्च किए गए थे। इसमें काफी काम किया गया था। हालांकि हरकी पैडी विकास के दौरान रोडीबेलवाला मैदान पर भी करोडों रुपए की घास बिछा दी गई थी। जो बाद में नष्ट हो गई। इस पर सवाल भी खडे हुए थे और सांसद डा रमेश पोखरियाल निशंक नाराज भी हो गए थे। लेकिन बाद में सब कुछ शांत हो गया था।
- Property in Haridwar एचआरडीए की बड़ी कार्रवाई फिर चला अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर, ये कॉलोनियों हुई ध्वस्त
- HRDA Board Meeting में ग्रामीणों को बड़ी सौगात, इन लोगों को मिलेगी छूट, शहर के ये इलाके होंगे नो कंस्ट्रक्शन जोन, हड़कंप
- Property in Haridwar अवैध कालोनियों पर चला HRDA का बुलडोजर, सवा सौ से अधिक अवैध कालोनियों पर चल चुका बुलडोजर
- Illegal colony in Haridwar 100 बीघा में बन रही चार अवैध कॉलोनियों पर चलाया बुल्डोजर, अवैध के चक्कर में करोड़ों फंसे
- DM Dehradun IAS Savin Bansal सड़क खोद कर छोड़ी, यूपीसीएल, जलसंस्थान, गेल के अफसरों पर एफआईआर, ठेकेदार ब्लेकलिस्ट भी हुए