Housing Project in Haridwar
रतनमणी डोभाल।
हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने कनखल हरेराम आश्रम में बन रहे एक वरिष्ठ भाजपा नेता का Housing Project in Haridwar अवैध निर्माण सील कर दिया। भाजपा नेता का ये हाउसिंग प्रोजेक्ट करोडों रुपए का है। जिसकी सातवीं मंजिल प्राधिकरण ने सील कर दी है। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट में भाजपा नेता के साथ एक बडे नेता टाइप के नेता के भी पैसे लगे हैं। हालांकि ये सिर्फ चर्चा हैं, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।
क्या कहता है एचआरडीए
हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण ने बताया कि कनखल में हरेराम आश्रम के पीछे बन रही हाउसिंग सोसायटी का सातवां फ्लोर सील किया गया है। एचआरडीए के प्रेस नोट में ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के बारे में सुनील कुमार आदि का नाम लिखा गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुनील कुमार भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और हरिद्वार के एक कथित जननेता से सीधे जुडे हैं।

करोडों रुपए का ये हाउसिंग प्रोजेक्ट आश्रम की जमीन पर बना बताया जाता है। हालांकि इस बारे में आश्रम और भाजपा नेता का क्या बात हुई है हम उस पर नहीं जाएंगे। लेकिन फिलहाल सातवीं मंजिल को सीज कर दिया गया है। एचआरडीए इसे बडी कार्रवाई मान रहा है और दावा कर रहा है सातवीं मंजिल का निर्माण नियमों के विपरीत किया जा रहा था। वहीं एक और निर्माण को सील किया गया है जिसके बारे में कल बात करेंगे कि इसमें किस भाजपा नेता और आपराधिक तत्व का हाथ है।
- हरिद्वार में अवैध कॉलोनी सील, प्रोपर्टी डीलरों में दहशत, करोड़ों फंसे Illegal Colonies in Haridwar
- Ropeway in Haridwar पोड कार हरिद्वार के बाद ये बड़ा प्रोजेक्ट भी लटका
- Property in Haridwar हरिद्वार में अवैध कॉलोनी सील, यहां बन रही थी अवैध कॉलोनी
- Uttarakhand Unity Mall उत्तराखण्ड एकता मॉल हरिद्वार में नगर निगम की जमीन पर बनेगा एकता मॉल
- Housing Project in Haridwar हरिद्वार में अवैध कॉलोनी सील, पांच अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर