मेरठ के नामी कबाड़ियों पर योगी सरकार की कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति जब्त 

न्यूज़:-129:-
सोतीगंज में वाहनों का कमेला बंद होने के बाद
कबाड़ियों की अवैध तरीके से कमाई संपत्ति को जब्तीकरण का काम किया जा रहा है। मंगलवार की शाम पुलिस ने सोतीगंज में गैंगस्टर अज्जू उर्फ अजरूददीन की करोड़ों की संपत्ति जब्त की। उसके लिए फोर्स की व्यवस्था भी कर ली गई। सोतीगंज के कबाड़ी अज्जू उर्फ अजरूददीन ने वाहन कटान से करोड़ों की संपत्ति जुटा रखी है। अज्जू पर जनपद के अलावा दिल्ली में काफी चोरी के मुकदमे दर्ज है। हाल में अज्जू के खिलाफ ब्रहमपुरी थाने में गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ था। उसी मुकदमे में अज्जू की करोड़ों की संपत्ति कुर्क की जा रही है।

सीओ सदर देहात रुपाली राय ने बताया कि संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई में एएसपी विवेक यादव को भी लगाया गया है। पहले से ही ब्रहमपुरी और सदर बाजार थाने की फोर्स जुटा ली गई है। मंगलवार की शाम अज्जू की करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली जाएगी। अज्जू बड़ा ही शातिर कबाड़ी है। उसके पास से चोरी के वाहनों के उपकरण भी बरामद हो चुके है। 

Share News
error: Content is protected !!