accused arrested from police custody in haridwar

कई साल बाद कैद में आया सिकंदर पुलिस कस्टडी से फरार, जेल ले जा रही थी हरिद्वार पुलिस

अतीक साबरी:-
लंढौरा में एक कैदी पुलिस के चंगुल से छूट कर फरार हो गया पुलिस ने आसपास के खेतों में कॉम्बिन की लेकिन काफी प्रयास के बाद भी मैं पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया। जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रायपुर निवासी सिकंदर से करीब चार वर्ष पहले चोरी का सामान पुलिस ने बरामद किया था। कोर्ट द्वारा उसके वारंट जारी हुए थे जिसकी तलाश लक्सर पुलिस कर रही थी।

कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और लक्सर कोर्ट में उसे पेश कर दिया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए तो लक्सर पुलिस आरोपी को लेकर रुड़की उप कारागार की ओर रवाना हो गई जैसे ही पुलिस लंढौरा के समीप पहुंची तो तेज बारिश शुरु हो गई। बताया गया है कि बारिश के बचने के लिए पुलिस ने नगला इमरती स्थित अंडर पास का सहारा लिया। इस दौरान मौका देखतें ही सिकंदर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसका पीछा किया लेकिन कैदी का कोई पता नहीं लगा।

Share News
error: Content is protected !!