IMG 20230127 WA0000

कलियर:- स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस….


कलियर:-स्कूलों में धूम धाम से मनाया गया गणत्रत दिवस….


अतीक साबरी:-
पिरान कलियर
कलियर के मुकर्रबपुर स्थित 74वे वर्ष गांठ के मोके पर बेबी एंजेल स्टार स्कूल जामिया एजुकेशन एकेडमी स्कूल में गणतंत्र दिवस को बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने कई तरह के सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम कर लोगों को देशभक्ति का संदेश दिया। मौके पर स्कूल संचालिका गुलनाज ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें देशभक्ति की भावना व राष्ट्र प्रेम का संदेश देता हैं।
स्कूल में भी गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। पूर्व प्रधान अकरम अली ने स्कूल में झंडा फहराकर बच्चों को देशभक्ति का संदेश दिया। स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीण बच्चों व बुजुर्गोँ ने आगे बढ़कर भाग लिया। वही प्रधान अकरम अली ने कहा की 26 जनवरी 1950 को हमारे देश का सविधान लागु हुआ था,तभी से प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणत्रत दिवस के रूप में मनाया जाता है,उन्होंने कहा की हम सभी भारतीय को गणतंत्र दिवस को एकजुट होकर मानना चाहिए,इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य गुलनाज ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रति हम सभी को अपने कर्तव्यों को हर हाल में पालन करना चाहिए। इस दौरान स्कूली बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर डांस कर सभी का मन मोह लिया,उन्होंने कहा की हमारे बुजुर्गों के बलिदान के बल पर हमें आजादी मिली है। हमें उनको बलिदान को नहीं भूलना चाहिए, जिसे हम सभी को संजोकर रखना है, इस कार्य में सभी को अपना योगदान देना चाहिए। इस मोके पर स्कू स्टाफ जावेद, समीर, जीनत, नगमा मलिक, सानिया, साहिना, इनाम आदि शामिल रहे!

Share News