एनएसयूआई ने जेईई पेपर लीक में सरकार को घेरा, पुतला फूंका

विकास कुमार।

गुरुवार को एनएसयूआई हरिद्वार द्वारा जेईई पेपर लीक व उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में 56 पदों पर चहेतों को नौकरी देने के विषय को लेकर केंद्रीय उच्च शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम संयोजक उत्कर्ष वालिया ने कहा सरकार छात्रों व बेरोजगारों का शोषण कर रही है। सरकार अपने चहेतों को नौकरी देकर भ्रष्टाचार की सीमाएं लांघ रही है। वे इसकी न्यायिक जांच की मांग करते हैं। अजय चौहान व मोहित देशवाल ने कहा की छात्रों वह युवाओं पर हो रहे इस अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन दोनों मंत्रियों के इस्तीफे की मांग की। मुख्य रूप से कार्यक्रम में वैभव सिंह ,रजत कुमार ,मयंक राठौड़ ,अजय कुमार, उज्जवल मलिक ,अंकित, सचिन ,रोहित आशु ,विक्रांत ,शाहरुख ,आमिर ऋषभ वअभिषेक आदि मौजूद थे

Share News
error: Content is protected !!