रतनमणी डोभाल। Property in Haridwar
हरिद्वार के प्रोपर्टी कारोबारियों के नेताजी गुट को पिछले एक साल में दूसरा बडा झटका लगा है। इससे नेताजी गुट की साख पर सवाल खडे होने शुरु हो गए हैं। फिलहाल राजनीति में भी किनारे चल रहे नेताजी गुट की सहारा डील पर रोक लगने के बाद हरिद्वार और देहरादून के कई बड़े फाइनेंसरों के करोड़ों रुपए फंस गए हैं। वहीं ये गुट जो करोड़ों के वारे न्यारे करना चाह रहा था उस पर भी पानी फिर गया है। दूसरी डील कौन सी है जिस पर बात नहीं बन पाई थी।
—————————————————
सहारा इंडिया से पहले ये डील हुई थी कैंसिल Property in Haridwar
जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडेय ने बहादराबाद में मौजूद करोड़ों रुपए की भूमि पर की जा रही प्लाटिंग पर रोक लगा दी है। हालांकि ये जमीन करीब पांच सौ बीघा से अधिक है। लेकिन करीब सौ बीघा जमीन पर प्लाटिंग की गई थी। इसमें से पचास फीसदी बेच दी गई थी। जिसमें करोडों रुपए का इनवेस्ट हुआ था अब ये सारा पैसा फंस गया है।
हालांकि सहारा इंडिया से पहले नेताजी गुट ने हरिद्वार तहसील के सामने हिंदुजा ग्रुप की जमीन पर भी डील की थी। लेकिन बाद में विभिन्न कारणों से ये डील भी सिरे नहीं चढ पाई थी। दोनों ही डील खटाई में पडने से इस ग्रुप को नुकसान हुआ तो अलग है लेकिन इस ग्रुप की साख पर भी बट्टा लगा है। हालांकि अब फाइनेंसरों के समझाने का प्रयास किया जा रहा है और दिलासा दी जा रही है कि जल्द ही रोक हट जाएगी और फिर अच्छे दिन आएंगे।
————————————————
सहारा इंडिया जमीन पर क्यों लगी रोक Property in Haridwar
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने अपने आदेश में बताया कि इस जमीन को लोगों के पैसे से निवेश कर खरीदा गया था लेकिन अब सहारा इंडिया इनका पैसा नहीं लौटा रही है। इसलिए प्रश्नगत संपत्ति को बेचा नहीं जा सकता है। इसीलिए इस जमीन के क्रय विक्रय पर पूरी तरह रोक लगाई है। इस मामले की जांच एसडीएम हरिद्वार ने की थी। Property in Haridwar

- Pod Car in Haridwar व्यापारियों का विरोध, अब हरकी पैड़ी की जगह इस रूट पर विचार
- Pod Car in Haridwar अब बीएचईएल, शिवालिक नगर, सिडकुल, रोशनाबाद तक जाएगी पॉड कार, इतनी जमीन होगी अधिग्रहण
- Property in Haridwar हरिद्वार के इस इलाके में जमीन खरीदने के लिए मची मारामारी, जमकर हो रहा इनवेस्ट
- Haridwar Water Light Show दुबई की तरह हरिद्वार में भी होगा वॉटर लाइट शो, मिलेगा रोजगार-बरसेगा पैसा
- Pod Car in Haridwar पॉड कार योजना का टेंडर जारी, इन इलाकों में सबसे ज्यादा फायदा, प्रोपर्टी रेट छुएंगे आसमान