रतनमणी डोभाल। Murder in Uttarakhand
उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर में कलयुगी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बेटा शराब का आदी था और उसने अपनी पत्नी के दांत बदलवाने के लिए पिता से पैसों की मांग की थी, जिस पर पिता ने पैसा देने से इनकार कर दिया था।
इस बात को लेकर झगडा हुआ जिसके बाद हुए विवाद में पिता की सीने में चाकू लग गया। घायल पिता को बेटा ही अस्पताल लेकर गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया है। वहीं छोटे बेटे की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पुत्र को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस केा तहरीर नहीं मिल पाई है। घटना पंतनगर थाना क्षेत्र के शांतिपुरी नंबर एक की घटना है।
———————————
सेना से रिटायर हैं पिता, उठाते थे परिवार का खर्चा
पुलिस के मुताबिक मृतक दीवान गिरी सेना से रिटायर बताए जा रहे हैं, जो अपनी पत्नी, दो बेटों और पोतों के साथ रहते थे। उनका बडा बेटा भजमन गिरी पहले उपनल कर्मचारी था और बाद में एक कंपनी में बतौर चालक काम करने लगा था। भजमन के पत्नी और दो बच्चों का खर्चा भी उसके पिता दीवान गिरी ही उठा रहे थे। माली हालत कमजोर होने के कारण भजमन ने अपनी पत्नी के दांत बदलवाने के पैसे पिता से मांगे थे जिसको लेकर विवाद हो गया था। Murder in Uttarakhand
———————————
बेटा शराब पीने का आदी Murder in Uttarakhand
माली हालत खराब होने के बावजूद आरोपी बेटे को शराब की लत लग गई थी। पत्नी के दांत बदलवाने की डिमांड करने के बाद बेटा नाराज हो गया था और रात को उसने शराब का सेवन किया और पिता से लडने लगा। पिता और बेटे के बीच विवाद में बेटे के हाथों पिता के सीने में चाकू लग गया। जिसके बाद वो गंभीर घायल हो गए। उन्हें किच्छा में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है। Murder in Uttarakhand
- Sex Racket in Haridwar वरिष्ठ समाजसेवी चला रहा था सेक्स रैकेट, पंजाब की लड़कियां गिरफ्तार, हरिद्वार के इस इलाके से जुड़े तार
- Spa Center In Dehradun Sex Racket का खुलासा, हरिद्वार, देहरादून, यूपी की आठ लड़कियां आजाद कराई, जस्ट डायल से जुड़े सेक्स रैकेट के तार
- Sex Racket in Dehradun तीन लड़कियों सहित छह गिरफ्तार, ऐसा होता था पूरा धंधा आपरेट, देखें वीडियो
- High Profile Sex Racket in Haridwar पंजाब, दिल्ली की लड़कियां गिरफ्तर, बिजनौर का दलाल फरार, व्हट्सएप चैट ने खोले कई राज
- हरिद्वार होटल में कसीनो पार्टी : नेताजी ने अरेंज की जुआ पार्टी, बुलाई विदेशी लड़कियां, पकड़े गए सरकारी मास्टर, नामी व्यापारी
