रतनमणी डोभाल। Haridwar Girl win Gold
हाल ही में पंजाब के अमृतसर में आयोजित खेलो इंडिया गेम्स की साइकलिंग प्रतियोगिता में हरिद्वार की बेटी आरती ने गोल्ड मैडल जीतकर पूरे हरिद्वार का नाम रोशन किया है। साइकलिंग की विभिन्न प्रतियेागिताओं में आरती ने दो गोल्ड, तीन सिल्वर और छह रजत पदक जीतकर इतिहास बनाया है। आरती ने 14 साल की उम्र से तैयारी शुरु कर दी थी और बाद में एकेडमी में रहकर उन्होंने अपने हुनर को कडी मेहनत से निखारा। आरती के पिता बीएचईएल में टैक्नीशियन के पद पर कार्यरत है।

घर की साइकिल से शुरु किया सफर Haridwar Girl win Gold
आरती के पिता सुरेश पाल ने हरिद्वार बीएचईएल में 2005 नौकरी शुरु की थी। हालांकि आरती का जन्म फरीदाबाद हरियाणा में हुआ लेकिन उनकी पढाई हरिद्वार में ही हुई। आरती ने शुरु में अपने घर की साइकिल से ही अपना सफर शुरु किया और साइकलिंग के प्रति आरती का जुनून देखकर उनके पिता ने आरती को साइकलिंग की ट्रेनिंग के लिए दिल्ली और बाद में पंजाब एनआईएस एकेडमी में दाखिला दिलवाया। आज आरती जिस साइकिल पर प्रतियोगिताओं में भाग लेती हैं उसकी कीमत दो लाख चालीस हजार रुपए है।

अमृतसर में किया नाम रोशन Haridwar Girl win Gold
आरती ने खेला इंडिया अभियान के तहत ट्रैक और रोड प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में देश भर की साइकिलंग खिलाडी आई थी। इन प्रतियोगिताओं में आरती ने दो गोल्ड, तीन सिल्वर और छह रजत पदक जीतने में कामयाबी हासिल की। आरती ने इससे पहले उत्तराखण्ड ओलंपिक गेम्स में 2018 में भी गोल्ड जीता था। इसके अलावा 2020 के नेशनल गेम्स में भी गोल्ड जीत चुकी हैं। फिलहाल आरती विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपने हुनर को और ज्यादा तराश रही है। उनका लक्ष्य अब देश के लिए गोल्ड जीतना है। Haridwar Girl win Gold


- Property in Haridwar हरिद्वार की दो अवैध कॉलोनियों पर चला बुल्डोजर, लोगों के करोड़ों फंसे, हड़कंप
- Haridwar Corridor हरिद्वार बस अड्डा शिफ्ट होने से पहले श्यामपुर में जमीन खरीदने के लिए मारामारी, इस इलाके में अभी भी सस्ती प्रोपर्टी, कई नेताओं ने लगाया पैसा
- Haridwar Corridor: बस अड्डा शिफ्ट होने से व्यापारियों में हड़कंप, एक नेता ने हाल ही में बनाया था होटल, प्रोपर्टी के गिरे दाम
- HRDA News भाजपा नेता की कॉलोनी पर बुल्डोजर चलने के बाद चार अवैध निर्माणों को भी कर दिया सील, हड़कंप
- HRDA News विधायक के करीबी भाजपा नेता की अवैध कॉलोनी पर बुल्डोजर चलने से हड़कंप