bike lifter gang in Haridwar four arrested 21 bikes recovered by haridwar police

नौकरी गई तो जीजा—साले के साथ बना लिया वाहन चोर गिरोह, 21 बाइक बरामद


रतनमणी डोभाल/विकास कुमार।
हरिद्वार की बहादराबाद पुलिस ने विभिन्न राज्यों में सक्रिय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सिडकुल कर्मचारी सहित जीजा—साले और बिजनौर निवासी युवक को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 21 बाइक बरामद की गई हैं जिसमें से 12 हरिद्वार से चोरी की गई थी, जबकि नौ बाइक हरियाणा, राजस्थान व अन्य इलाकों से चोरी की गई थी।

———————————————————
सिडकुल से नौकरी जाने के बाद बनाया गैंग
थाना प्रभारी नितीश शर्मा ने बताया कि मुख्य आरोपी मुकुल कुमार पुत्र हरीश कुमार निवासी हरी सिंह चोक भैन्सवाल रोड थाना नूरवाला जिला पानीपत हरियाणा हाल निवासी महादेवपुरम थाना सिडकुल हरिद्वार नौकरी जाने के कारण बेरोजगार हो गया था। पैसा कमाने के लालच में उसने अपने साथी
संजू कुमार पुत्र छोटे सिंह निवासी पुराना धामपुर हुसैनपुर थाना धामपुर, बिजनौर हाल निवासी महादेवपुरम सिडकुल हरिद्वार के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई।

bike lifter gang 2

इसमें उनका साथ दिया आसिफ पुत्र मुरसलीन निवासी बहादरपुर जट पथरी और उसके जीजा आश मोहम्मद पुत्र अल्ताफ निवासी ग्राम मिर्जापुर मुस्तफाबाद बहादराबाद ने। चारों ने पिछले दो महीने में हरिद्वार से 12 बाइक चोरी कर डाली। लेकिन पुलिस से बच नहीं पाए। वहीं बाइकों का रंग व नंबर बदलकर चोरी की गई बाइकों को बेचने का काम कर रहे थे।

Share News