विकास कुमार।
हरिद्वार के भाजपा विधायक सुरेश राठौर पर रेप के गंभीर आरोप लगाकर कथित वीडियो वायरल करने की धमकी देकर डेढ करोड रुपए मांगने वाली भाजपा विधायक की ही करीबी भाजपा महिला नेत्री, उसके पति सहित तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो कथित पत्रकार भी शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ विधायक सुरेश राठौर ने ही मुकदमा दर्ज कराया था।
ज्वालापुर पुलिस के एसएसआई दीपक सिंह कठैत ने बताया कि कुछ दिन पहले विधायक सुरेश राठौर के नंबर पर एक वीडियो भेजकर रणवीर गौतम निवासी ग्राम बेलड़ा, रूडकी, सतीश दास निवासी नागल सहारनपुर, एसडी गौतम नागल सहारनपुर, सुरेखा निवासी बेगमपुर बहादराबाद और उसका पति विजेंद्र ने वीडियो को वायरल करने की धमकी दी थी। वायरल करने से बचने के लिए विधायक से डेढ करोड रुपए मांगे गए थे। विधायक सुरेश राठौर आरोपियों से बात कर रहे थे और लगातार बात करने पर पूरी डील तीस लाख रुपए में फाइनल हो गई थी।
डील फाइनल होते ही भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने सुरेखा सहित अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज करा दिया था। जिसके बाद पुलिस ने सुरेखा सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
::::::::::::::::::::
भाजपा विधायक की करीब है सुरेखा
भाजपा विधायक सुरेश राठौर को सुरेखा बहुत अच्छे से जानती है और घर भी आना जाना है। सुरेखा भी भाजपा में खुद को नेत्री बताती है। आरोप है कि सुरेखा ने पार्टी में अच्छा पद दिलाने और मकान में पत्थर लगाने का आश्वासन भाजपा विधायक से पूरा ना होने पर रेप का षडयंत्र दूसरे साथियों से मिलकर रचा। लेकिन, भाजपा विधायक सुरेश राठौर की समझबूझ और आरोपियों को बातों में लगाकर डील डेढ करोड से तीस लाख तक लाने के चलते पांचों आरोपी जाल में फंस गए और गिरफ्तार हो गए।
खबरों को व्हटसएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें : 8267937117
मामला गम्भीर हे अगर किसी महिला ने भाजपा विधायक सुरेश राठौर पर आरोप लगाये हे उसमें कुछ ना कुछ तो सच्चाई होगी आज न्यूज़ के माध्यम से पता चला की जिन पर ये आरोप लगाये गए उन लोगों ने एक विडीओ विधायक को भेजा हे उसी के आधार पर विधायक ने इन लोगों से रुपयों की डील की हे हम चाहते हे की विधायक अगर अपनी जगह सही हे तो वो इस विडीयो को सार्वजनिक करे ताकि जनता को ये पता चले की विधायक अपनी जगह सही हे या वे लोग जिन पर विधायक ने बलेकमैलिंग के आरोप लगाये हे उन लोगों पर आरोप सही हे पुलिस को सही जाँच करके दूध का दूध और पानी का पानी करना चाहिए क्योंकि धुवाँ वही उठता हे जहाँ पर आग लगती हे