Property in Haridwar हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण HRDA ने अवैध कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई की है। बिना लेआउट बनाई जा रही कॉलोनी पर प्राधिकरण ने बुल्डोजर चला दिया। कार्रवाई मंगलौर क्षेत्र में की गई है। वहीं प्राधिकरण ने बिल्डर और प्रोपर्टी कारोबारियों को दो टूक कहा है कि अवैध कॉलोनी को विकसित ना किया जाए।
मंगलौर पर इन प्रोपर्टी डीलरों पर गिरी गाज
मंगलौर में जिन प्रोपर्टी डीलरों की कॉलोनी सीज की गई। उनमें युसूफ अली, देवराज और अंजार नाम के व्यति शामिल हैं। ये अवैध कॉलोनी काट रहे थे। सूचना पर प्राधिकरण की टीम बुल्डोजर लेकर पहुंची और अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। यही नहीं प्रोपर्टी डीलरों को दोबारा निर्माण करने पर मुकदमा दर्ज कराने की भी चेतावनी दी है।
Property in Haridwar
अब तक सैकड़ों अवैध कॉलोनियों सील
वहीं प्राधिकरण लगातार अवैध कॉलोनियों और निर्माण पर कार्रवाई कर रहा है। पिछले कुछ समय में सौ से अधिक कॉलोनियों सील की गई है और उन पर बुल्डोजर चलाने की कार्रवाई की गई है। वहीं प्राधिकरण समय समय पर जागरुकता अभियान भी चलाता है। प्रोपर्टी डीलरों के अलावा स्थानीय लोगों को भी अवैध कॉलोनियों में निवेश ना करने की अपील की जाती रही है।
Average Rating