चारधाम यात्रा 2024 फर्जी रजिस्ट्रेशन: हरिद्वार की कोणार्क टैवल्स का संचालक दबोचा गया, दिल्ली से भी गिरफ्तारी

चारधाम यात्रा 2024 फर्जी रजिस्ट्रेशन: हरिद्वार की कोणार्क टैवल्स का संचालक दबोचा गया


चारधाम यात्रा 2024 फर्जी रजिस्ट्रेशन

चारधाम यात्रा 2024 फर्जी रजिस्ट्रेशन Chardahm yatra 2024 fake registration मामले में देहरादून पुलिस ने हरिद्वार की कोणार्क टैवल्स एजेंसी के संचालक को गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोप है कि महराष्ट्र के तीर्थयात्रियों के 30 सदस्यीय दल को आनलाइन फर्जी रजिस्ट्रेशन कराया गया था। जांच में फर्जीवाड़ा पाए जाने के बाद एक्शन लिया गया।

मामले में देहरादून पुलिस ने हरिद्वार की कोणार्क टैवल्स एजेंसी के संचालक को गिरफ्तार करने का दावा किया है। आरोप है कि महराष्ट्र के तीर्थयात्रियों के 30 सदस्यीय दल को आनलाइन फर्जी रजिस्ट्रेशन कराया गया था। जांच में फर्जीवाड़ा पाए जाने के बाद एक्शन लिया गया।

क्या है पूरा मामला
22 मई को ऋषिकेश क्षेत्र में स्थित रजिस्ट्रेशन चैकिंग सेन्टर में चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों/वाहनो की चैकिंग के दौरान महाराष्ट्र से आये यात्रियों के 30 सदस्यीय दल (16 पुरुष, 14 महिलाएं) के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन चैक करने पर उनके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फर्जी पाये गये, जिनमें तारिखों में कूटरचना कर उन्हें बदला गया था।

चारधाम यात्रा 2024 फर्जी रजिस्ट्रेशन

चारधाम यात्रा 2024 फर्जी रजिस्ट्रेशन: हरिद्वार की कोणार्क टैवल्स का संचालक दबोचा गया, दिल्ली से भी गिरफ्तारी
चारधाम यात्रा 2024 फर्जी रजिस्ट्रेशन: हरिद्वार की कोणार्क टैवल्स का संचालक दबोचा गया, दिल्ली से भी गिरफ्तारी

जिसके सम्बंध में दल में आये यात्रियों से जानकारी करने पर उनके द्वारा अपने 30 सदस्यीय दल का चारधाम की यात्रा के लिये हरिद्वार की कोनार्क ट्रैवल्स से दिनांक 21-05-2024 से 30-05-2024 तक दो धामो की यात्रा हेतु रेजिस्ट्रेशन करवाना बताया गया,

साथ ही उक्त फर्जी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को ट्रैवल एजेन्सी की ओर से अभि नाम के एजेंट द्वारा उन्हें व्हाटशएप के माध्यम से उपलब्ध कराना बताया गया। इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। वही पुलिस ने कोणार्क ट्रेवल्स के संचालक अंकुश पुत्र पूर्ण चंद निवासी गली नंबर 4 टीबड़ी रानीपुर मोड थाना कोतवाली रानीपुर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया।

Share News