रतनमणी डोभाल। Pod Car in Haridwar
ज्वालापुर से हरिद्वार पॉड कार परियोजना अब बीएचईएल से होती हुई शिवालिक नगर वाया सिडकुल होते हुए रोशनाबाद भी जाएगी। जिलाधिकारी हरिद्वार ने मेट्रो रेल परियोजना के अधिकारियों के साथ मिलकर सिडकुलण्शिवालिक नगर मार्ग को भी जोडने की डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए हैं। वहीं जिलाधिकारी ने ज्वालापुर से हरिद्वार तक पॉड कार योजना पर स्थानीय लोगों से भी वार्ता की और उनकी समस्याएं सुनी। वहीं शिवालिक नगर और रोशनाबाद पॉड कार पहुंची तो यहां की जमीनों में भी तेजी आएगी और जो अब तक कारोबार मंदा था वो जमीन कारोबार चमक उठेगा।
कितनी हेक्टेयर जमीन होगी अधिग्रहण Pod Car in Haridwar
जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडेय ने बताया कि ज्वालापुर के सीतापुर से रानीपुर मोड होते हुए हरकी पैडी ओर फिर भारत माता मंदिर और चंद्राचार्य चौक से कनखल होते हुए डीएवी कॉलेज तक की पॉड कार परियोजना में कुछ 3ण्456 हेक्टयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें सरकारी और निजी भूमि दोनों हैं। जबकि पॉड कार का डिपो ऋषिकुल में बनाया जाएगा। वहीं सिडकुलए रोशनाबादए शिवालिक नगर और बीएचईएल में भी प्रस्ताव के बाद जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा।
टेंडर हो चुका है जारी 1600 करोड होंगे खर्चए लोगों का विरोध Pod Car in Haridwar
गौरतलब है कि पॉड कार परियोजना के लिए टेंडर जारी हो चुका है। योजना पर काम शुरु होने से खत्म होने तक डेढ साल का समय लगेगा। ये परिेयोजना पीपीपी मोड में पूरी की जाएगी। यानी जो पैसा खर्च करेगा वो ही किराया भी वसूलेगा। वहीं व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने परियोजना पर अपना विरोध भी जताया है। साथ ही प्रशासन से सवाल किए हैं कि पॉड कार के लिए पिलर को कैसे बनाया जाएगा, खासतौर पर पोस्ट आफिस से भीमगोडा तक जहां जगह नहीं है।

- Property in Haridwar हरिद्वार–लक्सर—पुरकाजी नेशनल हाइवे होगा फोरलेन, प्रोपर्टी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, कहां बनेंगे फ्लाईओवर
- Property in Haridwar एचआरडीए की बड़ी कार्रवाई फिर चला अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर, ये कॉलोनियों हुई ध्वस्त
- Property in Haridwar साठ बीघा की चार अवैध कॉलोनियों पर चला एचआरडीए का बुल्डोजर, भू—माफियाओं में हड़कंप
- HRDA Board Meeting में ग्रामीणों को बड़ी सौगात, इन लोगों को मिलेगी छूट, शहर के ये इलाके होंगे नो कंस्ट्रक्शन जोन, हड़कंप
- Property in Haridwar अवैध कालोनियों पर चला HRDA का बुलडोजर, सवा सौ से अधिक अवैध कालोनियों पर चल चुका बुलडोजर