विकास कुमार।
उत्तराखण्ड में शुक्रवार को कोरोना से 70 मौत हुई वहीं 3626 नए मामले भी दर्ज किए गए हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों से जिस तरह नए मामलों की संख्या में कमी आई, उससे अच्छे संकेत नजर आ रहे हैं। लेकिन इस बीच राज्य में ब्लैक फंगस के मामलों में इजाफा हुआ है। शु्क्रवार को 15 नए मरीज एम्स ऋषिकेश में भर्ती हुए हैं जबकि मेरठ निवासी 64 साल के बुजुर्ग की ब्लैक फंगस से मौत हुई हैं। वहीं मशहूर पर्यावरण विद सुंदरलाल बहुगुणा ने भी शुक्रवार को एम्स में अंतिम सांस ली, वो पिछले कई दिनों से कोरोना से पीडित थे।
::::::::::::::::::::
हरिद्वार में आज सात मौत, 43 पिछली मौतें भी हुई रिपोर्ट
वहीं हरिद्वार के विभिन्न अस्पतालों में आज सात लोगों की जान गई। जबकि 43 मौतें पिछली भी दर्ज हुई हैं। इसी के साथ हरिद्वार में मौत का आंकडा 693 पहुंच गया है। हरिद्वार के बीएचईएल अस्पताल में 21 अप्रैल से 11 मई के बीच 19 मौतें रिपोर्ट हुई हैं जबकि एमएच रूडकी अस्पताल में नौ मई से 15 मई के बीच 24 मौत की रिपोर्ट देहरादून को भेजी गई हैं।
खबरों को व्हट्सएप पर पाने के लिए हमें मैसेज करें : 8267937117