Corona update

कोरोना: 64 मौत, 2903 में नए मामले, हरिद्वार के अस्पताल ने 40 मौत का डाटा साझा किया


विकास कुमार।
कोरोना से शनिवार को 64 लोगों की मौत हुई जबकि 2903 मामले दर्ज किए गए। वहीं प्रदेश में राहत भरी वाली खबर इसलिए कहा जा सकता है कि सबसे ज्यादा प्रभावित देहरादून और हरिद्वार जनपद में कोरोना के नए मामलों में बहुत प्रत्याशित कमी दर्ज की गई है। इस बात को चिकित्सक भी कबूल कर रहे हैं। लेकिन, हरिद्वार में पुरानी मौतों का डाटा शेयर करने का क्रम अभी भी जारी है। इसी क्रम में हरिद्वार के राम कृष्ण मिशन अस्पताल ने 40 मौत का डाटा साझा किया है। ये मौत आठ अप्रैल से 18 मई के बीच हुई है। वहीं देव भूमि अस्पताल में दो और ध्रुव चेरीटेबल अस्पताल में एक मौत हुई है। जबकि ताजा मौतों की बात करें तो शनिवार को नौ मौत दर्ज की गई है, ये हरिद्वार के विभिन्न अस्पतालों में हुई है।
इसी के साथ हरिद्वार में अब कुल मौतों का आंकडा 745 पहुंच गया है। मौतों के मामलों में देहरादून 2877 मामलों के साथ सबसे पहले नंबर पर है जबकि नैनीताल में 811 लोगों ने दम तोडा है। वहीं हरिद्वार के अलावा उधम सिंह नगर में 545 लोगों की मौत हुई है।

Screenshot 20210522 191418
कहां ​कितनी मौत हुई
Share News