IMG 20210202 WA0024

हरिद्वार निवासी सीमा मैंदोला का गीत रिलीज, लोग कर हरे हैं पसंद, देखें वीडियो

चंद्रशेखर जोशी।
हरिद्वार निवासी गायिका सीमा मैंदोला का वीडियो गीत रिलीज किया गया है। ये गढवाली गीत उनके यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। सीमा मैंदोला ने बताया कि वो पिछले काफी समय से संगीत के क्षेत्र में काम कर रही है और लगातार उत्तराखण्ड की लोक प्रतिभाओं को निखारने और संवारने का काम कर रही हैं। उन्होंने बताया कि गीत के माध्यम से उत्तराखण्ड की लोक परंपराओं और जीवन का चित्रण किया गया है। वहीं गीत में उनका साथ जानेमाने भजन गायक भगत सिंह ने दिया है। सीमा मैंदोला ने बताया कि उनके पति रवि मैंदोला के उत्साह बढाने के कारण ही वो आज इस मुकाम पर पहुंच पाई है। वहीं रवि मैंदोला ने बताया कि उत्तराखण्ड के युवा कलाकारों को प्रोत्साहन देने का काम किया जा रहा है। जल्द ही कुछ नए गीत भी बनाए जाएंगे, जिससे युवाओं का उत्साहवर्धन होगा।

see video here

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *