WhatsApp Image 2021 01 18 at 20.24.45

मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरी, लक्सर से हरिद्वार आ ही थी

फरमान अली।
लक्सर में सोमवार शाम लक्सर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। सूचना मिलते ही अधिकारियों ने निरीक्षण के साथ ही जांच के आदेश दिए। देर शाम तक डिब्बे हटवाने का काम होता रहा। इस दौरान रेलवे लाइन पर आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।हालांकि लक्सर और रूड़की के बीच एक ही पटरी पर ट्रेनों का संचालन होता रहा। मालगाड़ी से लक्सर रेलवे स्टेशन पर रोकी गई थी।
इसके बाद मालगाड़ी सोमवार शाम करीब 7 बजे लक्सर रेलवे स्टेशन के लाइन यार्ड से हरिद्वार की ओर जा रही थी।स्टेशन से आगे 505 फाटक पर पहुंचते ही दो डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। झटका लगने पर गार्ड ने चालक को सूचना देकर मालगाड़ी रुकवाई और अधिकारियों को जानकारी दी गई। देर शाम तक पटरी ठीक करने का काम चलता रहा।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *