Vikas Kumar
नोवस पैथ लैब्स हरिद्वार की ओर से नए साल के मौके पर आयोंजित निशुल्क स्वास्थ्य और जांच शिविर में रविवार को दोपहर तक 227 लोगों की निशुल्क शुगर एव कोलेस्टेरोल की जांच की गई। इस दौरान सोशल डिसटेंसिंग का पूरा पालन किया गया और सभी को कोरोना से बचाव के तरीकों के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
संस्थान की निदेशक डा. संध्या शर्मा ने बताया कि डायबिटीज के मरीजों को अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक सचेत रहने की जरूरत होती है। इस पर काबू नहीं रहने पर शरीर के दूसरे अंगों पर इसका प्रभाव पड़ता है । इससे मरीज कई अन्य बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं।
ये एक क्राॅनिक डिजीज है जिसमें ब्लड शुगर का स्तर संतुलित रहना बेहद आवश्यक होता है। हेल्थ रोगियों को हर कुछ दिनों पर लोगों को ब्लड शुगर चेक करने की सलाह देते है। अगर इसका स्तर सीमा में नहीं है तो मरीजों को अपने खानपान व जीवन शैली में बदलाव लाने की जरूरत होती है। उन्होंने बताया कि नोवस पैथ लैब्स आगे भी निशुल्क शिविर आयोजित करेगी।
नोवस पैथ लैब्स के निशुल्क जांच शिविर में 227 लोगों ने कराई जांच
Share News