कुणाल दरगन।
ज्वालापुर अपने रिश्तेदार के यहां आई एक नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। नाबालिग के लापता होने से पुलिस में हड़कंप मच गया पुलिस की 12 टीमें नाबालिग की तलाश में जुट गई है। अपहरण की आशंका जताई जा रही है। वही आला अफसरों ने मौके पर आकर घटना की जानकारी ली और पुलिस को बच्ची को जल्द तलाश करने के आदेश दिए।
पुलिस के मुताबिक सोमवार को रानीपुर गढ़ मीरपुर निवासी 13 वर्षीय नाबालिग लड़की अपने रिश्तेदार के यहां ज्वालापुर आई थी। दोपहर बाद अचानक लड़की लापता हो गई। शाम को परिजनों ने सूचना ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को दी। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के निर्देशन में 12 टीमों का गठन कर लापता लड़की की तलाश शुरू की गई। आशंका जताई जा रही है कि लड़की का अपहरण हो गया है। देर रात तक पुलिस लापता लड़की की तलाश में जुटी हुई है। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि नाबालिग की तलाश की जा रही है। परिजनों की शिकायत आते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।