IMG 20201217 WA0011

कुम्भ मेला ड्यूटी में आये दारोगा की सड़क हादसे में मौत, पौड़ी में थे तैनात

कुणाल दरगन।

कुंभ मेला ड्यूटी में आये पौड़ी जनपद में तैनात सब इंस्पेक्टर की बहदराबाद में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। सब इंस्पेक्टर सुनील राणा बाइक से अपने काम से बहदराबाद जा रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन को टक्कर मार दी। गंभीर अवस्था में उनको अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस अज्ञात वाहन के बारे में जानकारी जुटा रही है। सुनील राणा कुंभ मेला ड्यूटी में आए थे और पौड़ी जनपद में तैनात थे वहीं घटना के बाद अला अफसरों ने परिवार को जानकारी दी और पोस्टमार्टम के लिए बॉडी को अस्पताल भेज दिया गया है। फिलहाल इस हादसे के बाद पूरे पुलिस विभाग में आम का माहौल है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *