Haridwar Viral News पहाड़ी से गिरी आठ माह की गर्भवती महिला, ​पति छोड़कर भाग गया, मौत, प्रेम विवाह हुआ था

Haridwar Viral News पहाड़ी से गिरी आठ माह की गर्भवती महिला, ​पति छोड़कर भाग गया, मौत, प्रेम विवाह हुआ था


Haridwar Viral News मनसा देवी मंदिर पहाड़ से गिरकर दिल्ली की एक आठ माह की गर्भवती की मौत होने का खुलासा हुआ है। पति को यहां लेकर पहुंची दिल्ली पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से गर्भवती का शव बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सामने आ सकेगा।

इधर, पति ने पहाड़ से गिरकर पत्नी की मौत होने के बाद डर जाने के चलते घटना को छिपाने की वजह बताई है। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि दिल्ली के कश्मीरी गेट थाने से एक पुलिस टीम गुरुवार को यहां पहुंची। दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि आकाश निवासी गली नंबर आठ खजूरी खास कश्मीरी गेट नई दिल्ली आठ अक्तूबर को यहां अपनी पत्नी हिमांशी 26 वर्ष के साथ गंगा स्नान के लिए आया था।

Haridwar Viral News

Haridwar Viral News पहाड़ी से गिरी आठ माह की गर्भवती महिला, ​पति छोड़कर भाग गया, मौत, प्रेम विवाह हुआ था
Haridwar Viral News पहाड़ी से गिरी आठ माह की गर्भवती महिला, ​पति छोड़कर भाग गया, मौत, प्रेम विवाह हुआ था


गंगा स्नान के बाद दंपति मनसा देवी मंदिर में दर्शन के लिए गया था, जहां से लौटते समय उसकी आठ माह की गर्भवती पत्नी पहाड़ से नीचे गिर गई थी।
पत्नी की मौत होने से वह डर गया था इसलिए किसी को बिना बताए वापस चला गया। उसके बाद अगले दिन पत्नी के कश्मीरी गेट रेलवे स्टेशन से लापता होने की बात कहकर गुमशुदगी दर्ज करा दी।

दिल्ली पुलिस ने जब उसकी जांच शुरू की तब मामला संदिग्ध होने पर सख्ती से पूछताछ करने पर पति ने हकीकत बयां कर दी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस के साथ भैरव मंदिर के नीचे जंगल से महिला का शव बरामद कर लिया गया है।
महिला का शव सड़ गल चुका था। बताया कि दंपति का एक साल पूर्व ही प्रेम विवाहु हुआ था। मृतका का मायका भी ससुराल के पास ही है।
बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सामने आ जाएगा। अग्रिम कार्रवाई भी दिल्ली पुलिस के स्तर से की जाएगी।

Share News