बीजेपी नेता पूर्व विधायक सत्कार कौर ड्रग तस्करी में गिरफ्तार, कांग्रेस से बनी थी विधायक, पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल

बीजेपी नेता पूर्व विधायक सत्कार कौर ड्रग तस्करी में गिरफ्तार, कांग्रेस से बनी थी विधायक, पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल


पूर्व विधायक सत्कार कौर ड्रग तस्करी में गिरफ्तार : ड्रग तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस ने पूर्व विधायक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से हेरोइन और घर से चिट्टा भी बरामद किया गया है। पूर्व विधायक के साथ उनका ड्राइवर भी दबोच लिया गया। पुलिस का दावा है कि विधायक काफी लंबे समय से ड्रग तस्करी में लिप्त थी।

कैसे लाया गया घेरे में
पंजाब पुलिस के एंटी नारकोटिक्स ​सेल ने बताया कि एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि उसे एक महिला नशा तस्करी के लिए दबाव डाल रही है। पुलिस ने डमी खरीदार बनकर महिला को बुलाया। एक कार आई जिसमें सत्कार कौर थी। सत्कार कौर कांग्रेस से 2017 से 2022 के बीच फिरोजपुर देहात से विधायक रही है। जबकि 2022 में उन्होंने भाजपा ज्वाइन कर ली थी तभी से वो भाजपा में हैं।

पूर्व विधायक सत्कार कौर ड्रग तस्करी में गिरफ्तार

बीजेपी नेता पूर्व विधायक सत्कार कौर ड्रग तस्करी में गिरफ्तार, कांग्रेस से बनी थी विधायक, पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल
बीजेपी नेता पूर्व विधायक सत्कार कौर ड्रग तस्करी में गिरफ्तार, कांग्रेस से बनी थी विधायक, पुलिस ने ऐसे बिछाया जाल


पूर्व विधायक खुद ही डील करने पहुंची थी और पुलिस को देख वो भागने लगी। जिसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। बाद में विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके साथ उनका भतीजा जो गाडी चला रहा था उसे भी गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 100 ग्राम ड्रग्स बरामद किया गया। जबकि घर में तलाशी के दौरान भी ड्रग मिली है। पुलिस पूर्व विधायक के संपर्क में रहे लोगों की तलाश कर रही है। पूर्व विधायक की गिरफ्तारी ने पंजाब में नशे की गहरी जडों को एक बार फिर उजागर किया है।

Share News