विकास कुमार।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान के खिलाफ स्थानीय जनता का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले राजा गार्डन और फिर राज विहार के लोगों ने तगडा प्रदर्शन किया था। अब राजा गार्उन की महिलाएं फिर से सडकों पर आ गई। महिलाओं का आरोप है कि जो सडक बनाई जा रही है कि उसमें बडा इलाका छोडा जा रहा है और निर्माण की गुणवत्ता भी ठीक नहीं है।
महिलाओं ने घर से बाहर निकलकर प्रदर्शन किया और विधायक आदेश चौहान से संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन विधायक आदेश चौहान मौके पर नहीं पहुंचे। इसके बाद उनका प्रतिनिधि पहुंचा और महिलाओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन महिलाएं बहुत ज्यादा गुस्से में थी। महिलाएं इस मांग पर अडी थी कि अगर सडक बनाई जा रही है तो उनके इलाके में भी पूरी सडक बनाई जाए।
गौरतलब है कि आदेश चौहान को लेकर पहले भी क्षेत्र की जनता प्रदर्शन कर चुकी है। हालांकि आदेश चौहान का दावा है कि उन्होंने जितना काम कराया उतना किसी ने नही कराया और विधायक निधि भी खर्च करने में वो सबसे ज्यादा आगे हैं। बावजूद विधायक के दावों के लोगों का विरोध प्रदर्शन करने का सिलसिला जारी है।

विधायक आदेश चौहान पर अब उतरा राजा गार्डन महिलाओं का गुस्सा, ये सब बोली, विरोध जारी
Share News